UP Politics: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने अभी से 2024 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इन्ही तैयारियों के क्रम में शिवपाल यादव ने बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने अपने बेटे आदित्य को प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. आदित्य को ये जिम्मेदारी दिए जाने के बाद अब जल्द ही पूरे प्रदेश में प्रसपा के संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की रणनीति पर काम शुरू किया जाएगा. 


शिवपाल यादव ने शुरू की 2024 की तैयारी


शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा नंवबर माह के आसपास होने वाले निकाय चुनावों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. हाल में प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव प्रतापगढ़ में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने एबीपी गंगा से बात करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में हमारी प्रदेश कमेटी बन गई है. प्रदेश अध्यक्ष बन गए, जिला संगठन का भी पुनर्गठन कर लिया जाएगा. इसके बाद हमारी पार्टी 2024 की तैयारी के लिए काम करने की शुरुआत करेगी.


UP Politics: बिहार के सियासी घटनाक्रम का यूपी में क्या हो सकता है असर? यहां समझें


बेटे आदित्य को दी गई बड़ी जिम्मेदारी


शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार को अभी हम लोगों ने पांच महीने का समय दे ही दिया है. लोकसभा के संभावित गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा अभी ये तय नहीं है. ये समय ही बताएगा. वहीं जब उनसे बेटे को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो भी राजनीति में है और दो बार पीसीएफ का चेयरमैन रहा है. पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव रहा है. पार्टी के बड़े और भरोसेमंद नेताओं की मौजूदगी के बावजूद इस निर्णय पर बोले शिवपाल अभी तो प्रदेश अध्यक्ष बना है इस बाबत पार्टी फैसला लेती है. अब पार्टी ने फैसला लिया है, तो पार्टी का फैसला मानना ही पड़ता है. 


ये भी पढ़ें-