Delhi Lok Sabha Elections: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मतदाताओं से राष्ट्रीय राजधानी को जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने, देश को 5 ट्रिलियन इकॉनोमी बनाने, देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए बीेजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की. 


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पश्चिम दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार कमलजीत सहरावत के समर्थन में विकास पुरी, नई दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के समर्थन में मोती नगर और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार मनोज तिवारी के समर्थन में करावल नगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. चुनावी सभाओं के दौरान उन्होंने जनता से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की अपील की. 


'जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव' 


बीजेपी नेता नितिन गडकरी ने कहा कि शायद कुछ लोग यह सोचते होंगे कि यह चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है कि कौन जीतेगा, कौन हारेगा. वास्तव में यह चुनाव देश की जनता के भविष्य का फैसला करने वाला चुनाव है. 


'10 वर्षों में किया 60 सालों का काम' 


उन्होंने कहा कि 1947 में देश के आजाद होने के बाद जवाहरलाल नेहरू देश के प्रधानमंत्री बने, उनके बाद इंदिरा गांधी का दौर आया, फिर राजीव गांधी का दौर आया और फिर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का जमाना आया. कांग्रेस की सरकारें जो काम 60 वर्षों में नहीं कर पाईं वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाया है.


'विकास के श्रेय का हकदार देश की जनता' 


मोदी सरकार ने असंभव काम को भी संभव कर दिखाया है. उन्‍होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा 10 सालों के दौरान किए गए कामकाज का रिपोर्ट लेकर जनता से तीसरी बार सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के हर जिले में विकास दिखाई देता है और इसका श्रेय देश की जनता को जाता है, जिन्होंने वोट देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया.


गडकरी ने दिल्ली को जल, वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्त करने, पीने के पानी की व्यवस्था करने, गाजीपुर सहित दिल्ली में तीन जगह पर बन चुके कूड़े के पहाड़ और ट्रैफिक जाम की समास्या सहित अन्य कई क्षेत्रों में दिल्लीवासियों की परेशानी कम करने के लिए मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में उठाए गए कदमों और आने वाले दिनों में किए जाने वाले कामों की भी जानकारी दी. 


दिल्ली को 2070 तक पानी की कमी नहीं होगी. उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अभी 23 में से 17 प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. आपने अभी तक जो देखा है वह अब तक ट्रेलर था. अगर आपका साथ मिला तो अभी पिक्चर आना बाकी है. भाजपा ने कर्मठ प्रत्याशी उतारे हैं और अगर जनता उन्हें समर्थन देती है तो वह सभी लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. दिल्ली को जल, वायु और ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी. दिल्लीवासियों की उम्र 10 साल और बढ़ जाएगी.


क्या है रिंकिया के पापा का मतलब? अरविंद केजरीवाल ने किया तंज तो मनोज तिवारी ने बताया अर्थ