Manoj Tiwari Reaction On Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने उत्तर-पूर्व दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के पक्ष में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के भोजपुरी गाने 'रिंकिसा के पापा' का जिक्र करते हुए उन पर तंज कसा था. इसका जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को रिंकिया के पापा का मतलब समझाया. 


बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने रिंकिया के पापा का मतलब समझाते हुए कहा, "अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार को हराने की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. 'रिंकिया के पापा' का मतलब होता है बेटियों के पिता. वे बेटियों के पिता को हराने में क्यों लगे हैं? कन्हैया कुमार के साथ जाकर अरविंद केजरीवाल के ऊपर जो भारत तोड़ने की साजिश रचने का खुमार चढ़ा है, उसके आगे वे दिवालिया हो गए हैं."


'सीएम केजरीवाल के साथ न तो कांग्रेस न AAP'


उन्होंने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल तो बेटियों के भी दुश्मन हैं. आपके घर में तो बेटियों को भी पीटा जाता है और वे मारने वाले के साथ खड़े होते हैं. अरविंद केजरीवाल और कन्हैया कुमार के साथ न AAP का कार्यकर्ता हैं और न ही कांग्रेस का कार्यकर्ता है." वह घोटाला कर जेल गए थे. अंतरिम जमानत पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दो जून को उन्हें वापस जेल जाना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में ​बीजेपी का प्रचार बहुत अच्छी चल रही है. 


'रिंकिया के पापा' मनोज तिवारी गाना है


दरअसल, मंगलवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में कन्हैया कुमार के समर्थन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक रोड शो किया था. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी को 'रिंकिया का पापा' कहकर संबोधित किया था. उन्होंने लोगों से कहा था कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर झाड़ू का बटन नहीं मिलेगा. यहां पर कांग्रेस का पंजा मिलेगा. पंजे वाले बटन को दबाना है. ऐसा कर 'रिंकिया के पापा' को हराना है. दो नंबर का बटन दबाकर कन्हैया कुमार को भारी मतों से जिताना. यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि 'रिंकिया के पापा' मनोज तिवारी का भोजपुरी गाना है. 


Delhi Lok Sabha election 2024: दिल्ली सरकार की नाकामियों को निशाने पर लेते हुए मनोज तिवारी बोले- 'लोकसभा चुनाव...',