Sandeep Dikshit Exclusive: दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार (3 फरवरी) को कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी को निशाने पर लिया. नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में कहा कि जो पार्टी सत्ता में है, उसी से सवाल किया जाएगा.

Continues below advertisement

दिल्ली चुनाव में 'कांग्रेस मजबूत हुई तो बीजेपी को फायदा होगा' इन दावों पर संदीप दीक्षित ने कहा, ''ये कहां से आंकड़ा आया? उत्तराखंड में वो (आप) भजन गाने गए थे, गुजरात और हरियाणा में उन्होंने क्या किया. गोवा में क्या करने गए थे, क्या बीजेपी को हराने के लिए गए. इन्होंने हमेशा कांग्रेस का वोट काटा है.'' 

बीजेपी पर क्या बोले संदीप दीक्षित?

Continues below advertisement

अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित ने कहा, ''मैंने बीजेपी और आप दोनों के खिलाफ शिकायत दिए. मैंने शिकायत दी अगर एफआईआर नहीं हुई तो मैं क्या करूं. मैं थानेदार नहीं हूं.''

बीजेपी पर हमला नहीं करने के सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा, ''बीजेपी पर मैं क्या बोलूं. 25 साल से ये सत्ता से बाहर हैं. एमसीडी में लोगों ने उसे उठाकर फेंक दिया. जो सरकार दिल्ली में है, उसपर हमले कर रहे हैं.''

राजनीति के साथ क्या करते हैं संदीप दीक्षित?

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने कहा, ''मैं 24 घंटे की राजनीति में नहीं रहा. मैं पढ़ाता रहा हूं, मध्य प्रदेश में एनजीओ के तहत कृषि क्षेत्र में काम करता हूं. मेरा व्यवसाय राजनीति नहीं है. लोगों को कुछ और काम करना चाहिए. मैं सांसद रहा, क्या मैं लोगों के बीच नहीं रहा. मैं जब सांसद रहा तो सभी काम किए. मैं लोगों के संपर्क में रहा.'' 

उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. मैं ये कहूं कि 5000 रुपये दूंगा और वोट दो तो ये गलत होगा. प्रवेश वर्मा पर पैसे बांटने के लगे आरोपों पर संदीप दीक्षित ने कहा कि ये लालच देना गलत है, सरकार कोई ऐलान करती है और देती है तो ये लीगल है. 

अरविंद केजरीवाल का वोटिंग से पहले बड़ा आरोप, 'वो रात में आएंगे और उंगलियों पर...'