Arvind Kejriwal On BJP: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन दावा किया कि बीजेपी हार को देखते हुए कुछ भी कर सकती है. वो वोटिंग से पहले ही उंगलियों पर निशान लगाना चाहती है.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ''सबसे खतरनाक चीज निकलकर आई है कि वो गरीब तबके के लोगों के पास जाएंगे और पैसे देंगे. एक डब्बा लेकर आएंगे और कहेंगे कि चुनाव आयोग से आए हैं और कहेंगे कि अपना वोट इसमें डाल दो. एक कागज देंगे. काली स्याही उंगलियों पर फिर लगाएंगे और 3 से 5 हजार रुपये तक देंगे. चुनाव आयोग घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है. ये 420 का मामला है.''

...ये परिवार के साथ धोखा होगा- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''कई झुग्गियों से कॉल आ रहे हैं, वोट घर पर नहीं डलता है. उनके धोखे में नहीं आना. वो उंगलियों पर काला निशान लगाने आ रहे हैं, ताकि वोट डालने नहीं जा सकें. काला निशान नहीं लगवाना. अगर वोट डालने नहीं गए तो सोच लेना कि ये परिवार के साथ धोखा कर रहे हो. आप अपने आत्महत्या का वारंट लिखवा रहे हो. अगर बीजेपी आ गई तो आपकी जमीन ले लेगी, झुग्गियां तोड़ देंगे और अपने दोस्तों को दे देंगे. ये दिल्ली के झुग्गियों को नहीं छोड़ने वाले हैं.''

पूर्व सीएम ने कहा, ''आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है और बीजेपी सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है. बीजेपी जाहिर तौर पर कुछ भी करेगी. बीजेपी के अंदर से खबरें आ रही है कि वो कानून और संविधाना को ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस का बेजा इस्तेमाल करेगी. दिल्ली पुलिस को पूरी गुंडई पर उतारा जाएगा. गुंडों का इस्तेमाल करके लोगों को डराएंगे.''