Delhi News: नई दिल्ली नगर परिषद ने राजस्व में इजाफा करने के मकसद से पार्किंग स्थलों को ठेके पर देने की योजना तैयार की है. इस योजना के तहत 150 पार्किंग स्थलों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निजी एजेंसियों को आपरेट करने के लिए दिया जाएगा. इसके लिए 12 जनवरी को 39 सतही पार्किंग स्थलों के आवंटन के लिए एक नई ई-निविदा आमंत्रित की गई थी. इसके अलावा, एनडीएमसी ने राजस्व इजाफे को सुनिश्चित करने के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करने की योजना को भी मंजूरी दी है. 


बता दें कि एनडीएमसी क्षेत्र में लगभग 150 पार्किंग स्थल हैं. इनमें से 99 का प्रबंधन और रखरखाव एक निजी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. इसका पट्टा 8 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. इसके अलावे भी कुछ साइटें हैं जिन्हें विभिन्न एजेंसियों को सौंप दिया गया है. 


39 साइटों को 9 माह के लिए ठेके पर देने की  योजना


शेष 39 साइटों का प्रबंधन एनडीएमसी द्वारा विभिन्न स्थानों पर अपने स्वयं के कर्मचारियों के माध्यम से किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनडीएमसी के इन पार्किंग साइटों को उचित रूप से प्रबंधित नहीं किया जाता है. इसलिए, इन्हें नौ महीने के लिए नीलाम किया जाना है. ऐसा इसलिए कि इन पार्किंग साइटों को तीन महीने के लिए नहीं बढ़ाया जा सकता है. 39 साइटों की नीलामी के लिए एक ई-टेंडर जारी किया गया है. एनडीएमसी के कराधान अधिकारी के मुताबिक इस प्रक्रिया को अगले महीने तक पूरा कर लिया जाएगा. इस बाबत एनडीएमसी ने हितधारकों के साथ कई बैठकें हुई हैं. फिलहाल, इन 39 साइटों को जहां है, जैसा है के आधार पर नौ महीने के लिए रियायतग्राही को आवंटित करने की योजना है. 


इन मामलों की जांच के लिए गठित हुई थी कमेटी


पिछले साल, एनडीएमसी के सदस्यों ने मांग की थी कि मुख्य सतर्कता अधिकारी सरोजिनी नगर मार्केट, खान मार्केट, रेल संग्रहालय, यशवंत प्लेस और दिल्ली हाट सहित कई पार्किंग स्थलों को आवंटित करने में बार-बार विफलता के मामले की जांच की मांग की थी. एनडीएमसी सदस्य कुलदीप चहल के आरोपों के बाद एनडीएमसी अधिनियम की धारा 9 के तहत एक समिति बनाने का निर्णय लिया गया था. बता दें कि इन 99 साइटों में लगभग 5,400 चार पहिया और 2,500 दोपहिया वाहनों के लिए अनुमानित पार्किंग स्थान हैं. इनमें कनॉट प्लेस, जनपथ, बाराखंभा रोड सहित कई लोकेशन शामिल हैं. 


दिल्ली सरकार की स्टैंडिंग कमेटी विवाद पर एमसीडी की विशेष बैठक बुलाने की तैयारी, बीजेपी ने बताया गैर कानूनी