Delhi Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार सुबह से जारी है. आज दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मतदान हो रहा है. इस बीच मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से एनसीआरटीसी ने एक अभियान कि शुरुआत की है. इसके तहत एनसीआरटीसी ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सामाजिक और नागरिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मतदान केंद्रों पर अवश्य मतदान करें. 


एनसीआरटीसी ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्सहित करने के मकसद से नमो भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को छूट स्वरूप में स्टैंडर्ड टिकट पर प्रीमियम कोच में सफर करने का खास ऑफर देने की घोषणा की है. मतदान के बाद स्याही लगी उंगली दिखाने पर यात्रियों को प्रीमियम लाउंज में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. 


एनसीआरटीसी के इस अभियान के तहत जो यात्री अपना अपने मत का प्रयोग करेंगे, वो ही इस खास ऑफर का लाभ उठा सकेंगे. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल पर बने प्रीमियम लाउंज के एएफसी गेट पर मौजूद स्टाफ को मतदान स्याही लगी अपनी अंगुली दिखानी होगी. इसके बाद गेट पर मौजूद स्टाफ उन्हें प्रीमियम लाउंज में प्रवेश करवा देगा और इसके बाद यात्री सीधे नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम कोच में सफर कर सकेंगे.


कनेक्ट एप से खरीदनी पड़ेगी ​टिकट


नेशनल कैपिटल ट्रांजिट सिस्टम (एनसीआरटीसी) के ऑफर का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को 'आरआरटीएस कनेक्ट ऐप' से स्टैंडर्ड कोच की टिकट खरीदनी होगी. इसके आधार पर ही वे प्रीमियम कोच में यात्रा के योग्य होंगे. बता दें कि नमो भारत ट्रेन में छह कोच हैं, जिनमें एक प्रीमियम कोच है, जबकि अन्य पांच स्टैंडर्ड कोच हैं. 


इस ऑफर के माध्यम से एनसीआरटीसी न केवल क्षेत्र के मतदाताओं को ईसीआई के 'चुनाव का पर्व, देश का गर्व' अभियान के अनुरूप, उन्हें जागरूक कर चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रही है, बल्कि यात्रियों को नमो भारत ट्रेन में प्रीमियम कोच की बढ़ी हुई आराम और सुविधा का आनंद लेने का मौका भी दे रही है. 


MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर चुनाव स्थगित होने पर MCD में जमकर हंगामा, AAP बोली- 'दलित विरोधी BJP'