Delhi Fraud News: दक्षिण पश्चिम दिल्ली की एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने ठगी के मामले में फरार चल रहे वांटेड ठगों की जोड़ी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पति-पत्नी हैं. दोनों पर एक शख्स से 3 करोड़ 87 लाख रुपये से ज्यादा की चीटिंग का आरोप है. लंबे अरसे से महरौली थाना पुलिस को दोनों की तलाश थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संदीप शर्मा और आभा शर्मा के रूप में हुई है. 


ठगी के मामले में गिरफ्तार पति पत्नी ग्रेटर नोएडा के एक मल्टी स्टोरी टावर में रह रहे थे. बीते साल 27 मार्च 2024 को साकेत कोर्ट ने इन्हें भगौड़ा घोषित किया था.


डीसीपी रोहित मीणा के मुताबिक 11 फरवरी 2020 को महरौली थाने में दर्ज कराई गई ठगी की शिकायत में पंचशील एनक्लेव के रहने वाले एक पीड़ित ने बताया कि संदीप शर्मा और आभा शर्मा ने मिलकर उनसे 3 करोड़ 87 लाख 40 हजार रुपये की चीटिंग की. इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन की. दोनों आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे थे. लगातार फरार रहने के कारण बाद में साकेत कोर्ट ने इन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया था. 


ग्रेटर नोएडा से ठग पति-पत्नी को दबोचा


डीसीपी ने बताया कि भगौड़ों, पैरोल-बेल जम्परों की पकड़ के लिए एंटी बर्गलरी सेल की टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर उनके बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. एसआई विनीत कुमार को जांच के दौरान आरोपी पति पत्नी के बारे में कुछ जानकारी मिली. जिस पर जांच को आगे बढ़ाते हुए महरौली पुलिस टीम ने ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट टावर में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को वहां पर भी आरोपी पति पत्नी के बारे में कुछ पता नहीं चला. 


इसके बाद पुलिस ने उस मल्टी स्टोरी टावर में रहने वाले लोगों के बारे में पता लगाना शुरू किया. टीम ने वहां 256 फ्लैट में रहने वाले अलग-अलग लोगों से मदद से वेरिफिकेशन करना शुरू किया. डोर टू डोर वेरिफिकेशन के दौरान पुलिस ने ठग पति-पत्नी को पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट टावर से दबोच लिया.


Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली LG ने क्यों नहीं ​नियुक्त किए पीठासीन अधिकारी, अब कब होगा MCD के मेयर का चुनाव?