Mukhyamantri Delhi Free Tirth Yatra Yojana: भारत अपने सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है. यहां के हर राज्य में अनेक धार्मिक तीर्थ स्थल हैं, जिसका भ्रमण करने के लिए लोग पहुंचते हैं. खासतौर पर उम्र के शीर्ष पड़ाव पर लोगों के इन स्थलों पर पहुंचने की अधिक इच्छा होती है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से 2018 में 'मुख्यमंत्री दिल्ली मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना' की शुरुआत की गई, जिसकी मदद से राज्य के 60 साल के अधिक उम्र के वरिष्ठ लोग निशुल्क भारत में तीर्थ यात्रा कर सकते हैं.


इसका प्रमुख उद्देश्य उन गरीब परिवार को लाभ पहुंचाना है, जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण तीर्थ यात्रा नहीं कर सकते हैं. वैसे इस योजना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी. भारत में निर्धारित तीर्थ स्थल पर भ्रमण करने के लिए दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर अपनी सही जानकारी दस्तावेज, पहचान पत्र, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर का विवरण देते हुए पंजीकरण कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार से पंजीकरण की ऑफलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है,


यात्रियों को ट्रेन से भेजा जाएगा तीर्थ स्थल पर 
दिल्ली सरकार की ओर से पंजीकरण स्वीकार करने के बाद यात्रा की तिथि निर्धारित की जाएगी, जिसके बाद चयनित ट्रेन से यात्रियों को तीर्थ स्थल पर भेजा जाएगा. इस दौरान भोजन, रहने की व्यवस्था और यात्रा के दौरान सभी खर्च का निर्वहन दिल्ली सरकार की तरफ से किया जाएगा. इस योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को दिल्ली सरकार की ओर से हर आवश्यक सुविधा प्रदान की जाएगी.


इन प्रमुख तीर्थ स्थलों पर जा सकेंगे यात्री
भारत में अनेक धार्मिक तीर्थ स्थल हैं, जहां दिल्ली के नागरिकों को जाने के लिए सरकार सुविधा उपलब्ध कराएगी. इनमें वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा ,अयोध्या, मां वैष्णो धाम, अजमेर शरीफ दरगाह, रामेश्वरम, केदारनाथ, शिर्डी, हरिद्वार, तिरुपतिबालाजी जैसे 1 दर्जन से अधिक तीर्थ स्थलों पर यात्री जा सकेंगे. खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों को इच्छा होती है कि भारत के धार्मिक तीर्थ स्थलों पर भ्रमण किया जाए, लेकिन बहुत से ऐसे परिवार हैं जो आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण आज के समय में तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं, लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना के माध्यम से यात्रियों को आवश्यक सुविधा के साथ तीर्थ यात्रा करने का अवसर मिलेगा.


पंजीकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह पात्रता जरूरी



  • मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के लिए सबसे पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आवश्यक है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक अपने साथ एक सहयोगी भी ले जा सकता है, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होगी.

  • नागरिक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, जो दिल्ली का निवासी हो.

  • किसी भी सरकारी कर्मचारी को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

  • कोई भी नागरिक अधिकतम एक बार इस योजना का लाभ ले सकता है.

  • वरिष्ठ नागरिक की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.

  • इस योजना का लाभ लेने संबंधित अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए दिल्ली सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट edistrict.delhigovt.nic.in पर संपर्क किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें- Delhi: फ्लाइट में ‘कृपाण’ ले जा सकेंगे सिख समुदाय के लोग, दिल्ली हाईकोर्ट ने विरोध करने वाली याचिका की खारिज