Coronavirus Update: कुछ समय के लिए कोरोना वायरस से राहत मिलने के बाद एक बार फिर कोरोना ओमिक्रॉन वैरिएंट बीएफ—7 ने देशवासियों को दहशत में ला खड़ा किया है. भारत में नये और चीनी वैरिएंट के चार मामले आने के बाद से केंद्र और स्टेट की सभी सरकारी और गैर सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई हैं. दिल्ली से लेकर झारखंड तक कोरोना के नये वैरिएंट सामने आने का असर देखा जा रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को ही एक आपात बैठक बुलाकर सभी एजेंसियों से सतर्क रहने और बीएफ-7 के मामले सामने आने पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा है. ताकि इसके प्रसार को हर हाल में रोकना संभव हो सके. 


सीएम योगी ले सकते हैं अहम फैसला
नये सिरे से कोरोना के आहट को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोर कमेटी, टीम-9 और वरिष्ठ नौकरशाहों की आपात बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि योगी आज इस मसले को लेकर अहम फैसला ले सकते हैं. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्थिति पर सतर्कता के साथ नजर रखने को कहा गया है. साथ ही हिदायत दी गई है कि किसी भी स्तर पर कोताही न बरतें.  


केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक 
कोरोना के नये वैरिएंट के दस्तक देते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज की बैठक में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं. बैठक में सीएम के अलावा, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद भी शामिल होंगे. 


महाराष्ट्र में अलर्ट, एयरपोर्ट पर थर्मल जांच के आदेश 


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कहा है कि ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है. जिन देशों में इसके मामले सामने आये हैं वहां से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डे पर ‘थर्मल’ जांच की जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमण का पता लगाकर टीकाकरण करने को कहा गया है.


झारखंड के मंत्री बोले - डरने की जरूरत नहीं 
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आपात बैठक के बाद कोविड-19 के नये वैरिएंट को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है. राज्य में कोरोना संक्रमण की अगली लहर न  आने देने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. झारखंड में जीनोम सिक्वेंसिंग और कोबास 6800 की मशीन भी लग चुकी हैं. 15 स्थानों पर आरटीपीसीआर मशीन भी लग चुकी हैं. 110 से ज्यादा पीएसए प्लांट भी लगा लिए गए हैं. इसलिए लोगों को डरने की आवश्यकता नहीं हैं, लेकिन फिर भी राज्य सरकार स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


नये वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि चीन में फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिर से कोरोना का खतरा चिंता बढ़ाने वाली है. उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. हम केंद्र सरकार एसओपी का इंतजार कर रहे हैं.​ फिलहाल, कोविड की स्थिति नियंत्रण में है. सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है. 


चंडीगढ़ में जीनोम सिक्वेंसिंग पर जोर
केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ ने कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ा दी है. प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है. नए केस सामने आने पर जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है. ताकि कोरोना वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में दवाइयां व अस्पताल में बेड की संख्या पर्याप्त है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग सकारात्मकता दर पर भी नजर बनाए हैं. नए वेरिएंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग को अनिवार्य किया गया है ताकि खतरे का अंदाजा लगाया जा सके.


किसी को घबराने की जरूरत नहीं 
वहीं गुजरात सरकार ने प्रदेशभर में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया है. सूरत नगर आयुक्त बंचनिधि पाणि ने बताया कि अमेरिका की यात्रा करने वाली एक महिला को वडोदरा में 18 नवंबर को BF—7 वैरिएंट पॉजिटिव पाया गया था. होम आइसोलेशन के बाद वह ठीक हो गई. अब उनकी स्थिति सामान्य है। घबराने की जरूरत नहीं है, स्थिति नियंत्रण में है.


बता दें कि ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ-7 के अब तक चार मामले देश में सामने आये हैं. भारत में नये वेरिएंट की एंट्री के लिए चीन में कोविड के मामलों में अचानक तेजी से हुई वृद्धि को जिम्मेदार माना जा रहा है। अभी तक नये वेरिएंट के चार मामले में गुजरात और ओडिशा सहित अन्य स्थानों से सामने आये हैं. यही वजह है कि केंद्र से लेकर राज्य सरकारें काफी सतर्क नजर आ रही हैं. 


यह भी पढ़ें: Mathura News: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रशासन अलर्ट, बांके बिहारी मंदिर के दर्शन का भी बदला नियम