Delhi Temperature: उत्तर भारत में बीते कई दिनों से बर्फीली हवाओं और ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों पर सितम ढाया हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं के साथ सुबह की शुरुआत होती है. रात होते होते तापमान और कम होने लगता है. दिल्ली में बढ़ते ठंड की बात करें तो दिल्ली की रात शिमला से भी ठंडी हो गई है. बीती रात जहां एक ओर दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री था वहीं शिमला का तापमान 5.4 डिग्री था.



क्यों ज्यादा ठंडी है दिल्ली की रात
आखिर शिमला से ठंडी क्यों है दिल्ली की रातें इस बारे में एबीपी न्यूज ने मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत से बात की. उन्होंने बताया कि दिन का तापमान तो शिमला का दिल्ली से कम है. लेकिन रात होने तक पृथ्वी एनर्जी रिलीज करती है क्योंकि दिल्ली में आसमान साफ है, इसलिए यहां एनर्जी ट्रैप नहीं हो पाने की वजह से ठंड बढ़ने लगती है. लेकिन पहाड़ों पर बादल लगे होने की वजह से ये एनर्जी मौसम में बरकरार रहती है इसलिए तापमान बढ़ जाता है. वहीं दिन में तापमान का खेल इससे बिल्कुल पलट जाता है, दिन में पहाड़ों पर तापमान कम ही रहता है लेकिन दिल्ली में तापमान बढ़ने लगता है. 

बादल बढ़ाते है तापमान
मौसम विशेषज्ञ पलावत ने बताया कि न्यूनतम तापमान सूरज उगने से पहले नापा जाता है. पहाड़ों पर न्यूनतम तापमान तो ज्यादा होता है लेकिन दिल्ली में जैसे ही धूप निकलती है वैसे वैसे तापमान बढ़ता जाता है. मान लीजिए सुबह आठ बजे का तापमान अगर 13 डिग्री है तो दिन तक यह 22 डिग्री हो जाएगा. मौसम विशेषज्ञ ने आगे यह भी बताया कि केवल सर्दियों में नहीं बल्कि किसी भी मौसम नहीं जब बादल लगे होते हैं तो तापमान अपने आप बढ़ जाता है. क्योंकि पृथ्वी से निकलने वाली एनर्जी बादलों में ट्रैप हो जाती है. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली सावधान! डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, राजधानी पर फिर संकट के बादल


First Delhi Omicron Case: दिल्ली में मिले पहले ओमिक्रोन मरीज ने लक्षण और इलाज के बारे में बताया, कहा एयरपोर्ट पर नहीं हुई थी जांच