Delhi Coronavirus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में अब भी पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी करीब बनी हुई है. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए थे. ये 25 जून के बाद दूसरी बार है जब दिल्ली में सौ से ज्यादा मामले पाए गए हैं. 



दूसरी बार मिले सौ से ज्यादा मामले
दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 25 जून को दिल्ली में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए थे. वहीं 25 जून को दिल्ली में कोरोना के चार मरीजों की मौत भी हुई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब दिल्ली कुल संक्रमितों की संख्या 14,42,390 हो चुकी है. जिसमें से करीब 14.16 लाख संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में 25,102 कोरोना से संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में अब दिसंबर में कोरोना से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि नवंबर में सात, अक्टुबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है.




बढ़ने लगी पॉजिटिविटी रेट 
बता दें कि शहर में शनिवार को 0.13 फीसदी की पॉजिटिविटी रेट के साथ 86 नए मामले सामने आए थे. जबकि शुक्रवार को 0.12 फीसदी की पॉजिटिविटी दर के साथ 69 नए कोरोना संक्रमित पाए गए थे. पिछले दिनों दिल्ली में ओमिक्रोन के केस आने के बाद से नए मामलों में तेजी आई है. राज्य सरकार की ओर से विज्ञप्ति जारी होने तक मंगलवार को 51,544 कोविड टेस्ट हो चुके थे, जिसमें से 45,429 RT-PCR टेस्ट हुए हैं. वहीं दिल्ली में सोमवार कोरोना के 531 एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 557 हो गई है. वहीं सोमवार तक कोम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या 243 थी जो अब मंगलवार को 262 हो गई. जबकि मंगलवार को शहर कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 173 हो गई है. 


ये भी पढ़ें-


IGNOU December TEE 2021: इग्नू ने दिसंबर टीईई परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि एक बार फिर आगे बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, जानिए यहां