Delhi Coronavirus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 102 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में अब भी पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी करीब बनी हुई है. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए थे. ये 25 जून के बाद दूसरी बार है जब दिल्ली में सौ से ज्यादा मामले पाए गए हैं. दूसरी बार मिले सौ से ज्यादा मामलेदिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 25 जून को दिल्ली में कोरोना के 115 नए मामले सामने आए थे. वहीं 25 जून को दिल्ली में कोरोना के चार मरीजों की मौत भी हुई थी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब दिल्ली कुल संक्रमितों की संख्या 14,42,390 हो चुकी है. जिसमें से करीब 14.16 लाख संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं दिल्ली में 25,102 कोरोना से संक्रमितों की मौत हुई है. दिल्ली में अब दिसंबर में कोरोना से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि नवंबर में सात, अक्टुबर में चार और सितंबर में पांच लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
ये भी पढ़ें-