MCD Results 2022 Live Streaming: दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर चार दिसंबर को वोटिंग हुई थी, एमसीडी चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस चुनाव के नतीजे आज सुबह 8 बजे से जारी किए जाएंगे. नगर निगम पर शहर की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी होती है और दिल्ली का हर वर्ग भली-भांति समझता है कि राजधानी को बदलने के लिए बढ़-चढ़कर वोट करना बहुत जरूरी है लेकिन फिर भी इस बार 50% लोग अपने घरों से मतदान के लिए नहीं निकले. 


कहां-कहां देख सकते हैं एमसीडी नतीजे?
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप एमसीडी रिजल्ट की लाइव कवरेज देख पाएंगे. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज पर लाइव एमसीडी रिजल्ट देख सकते हैं. आप एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ एमसीडी रिजल्ट पर लिखी गई स्टोरीज को भी पढ़ सकते हैं.


इन वेबसाइट पर कल 8 बजे से देखें दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे
लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv/amp


हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com//amp


अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com//amp


इन यूट्यूब चैनल पर कल 8 बजे से देखें दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे
हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको ओपिनियन पोल से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको दिल्ली MCD नतीजे से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
इंस्टाग्राम: instagram.com/abpnewstv


एमसीडी के 250 वार्डों पर हुआ मतदान
इस साल की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दिल्ली के तीनों नगर निगमों का एकीकरण कर दिया था जिसके बाद वार्ड की संख्या 250 हो गयी थी. आप और बीजेपी दोनों ने एमसीडी चुनाव में 250-250 उम्मीदवार खड़े किए जबकि कांग्रेस ने 247 और 382 निर्दलीय उम्मीदवार खड़े हुए. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 132 वार्ड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 26, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 वार्ड पर चुनाव लड़ा.



MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव में 50 फीसदी हुई वोटिंग, लोगों ने मतदान करने से क्यों बनाई दूरी? जानें वजह