MCD Mayor Election 2023: एक बार फिर दिल्ली एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. एक के बाद एक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और अन्य नेताओं की तरफ से जीते हुए प्रत्याशियों और दिल्ली की जनता को शुभकामनाएं दी जा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जहां आम आदमी पार्टी की तरफ से एमसीडी प्रभारी व विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने बीजेपी पर सरेंडर होने का तंज कसते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी एमसीडी में चुनाव लड़ने लायक भी नहीं बची है. प्रधानमंत्री मोदी की भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी के सामने पूरी तरह से सरेंडर हो चुकी है. वहीं दिल्ली की शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Atishi Marlena) ने भी मेयर-डिप्टी मेयर पदों पर डॉक्टर शैली ओबेरॉय और मोहम्मद इकबाल को जीत की बधाई देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.


मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत के बाद वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वैसे बेहद कम समय में ही मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय और पीडब्ल्यूडी व शिक्षा मंत्री आतिशी के दमदार जोड़ी की चर्चा राजधानी सहित दूसरे प्रदेशों में भी होने लगी है. नगर निगम में होने वाली बैठक, स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ एमसीडी स्कूलों पर बदलाव को लेकर दोनों महिला नेताओं के नेतृत्व को पार्टी द्वारा भी जमकर सराहा जा रहा है. अब मेयर डिप्टी मेयर पदों पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत के बाद मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया और लिखा कि, 'एक बार फिर गुंडे हार गए और दिल्ली की जनता जीत गई. डा. शैली ओबरॉय और मोहम्मद इकबाल को जीत की बहुत-बहुत बधाई. हम सबका समर्थन और विश्वास आपके साथ है. सीएम केजरीवाल के काम की राजनीति को एमसीडी में यूं ही आगे बढ़ाते जाइए.'


शीशमहल को लेकर बीजेपी और आप आमने-सामने
भारतीय जनता पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि देश जिस समय कोरोना संकट जैसे बेहद गंभीर हालात से गुजर रहा था उस समय सीएम आवास का 45 करोड़ से रिनोवेशन कराया गया जो दिल्ली की जनता के साथ बड़ा धोखा है. वहीं इस पर आम आदमी पार्टी ने बचाव करते हुए कहा है कि, बीजेपी ऐसे मुद्दे सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए सामने लाती है. वैसे इस मुद्दे को लेकर पार्टी दफ्तर से लेकर दिल्ली के सड़कों तक सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है, जिस पर दिल्ली के साथ-साथ अब देश की भी नजर बनी हुई है.


यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: शैली-आले के निर्विरोध जीतते ही फिर बना रिकॉर्ड, 15 साल पहले भी MCD में दिखा था यही नजारा