Manoj Tiwari on Kanhaiya Kumar: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी पारा बेहद गर्म नजर आ रहा है. दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज तिवारी और इंडिया गंठबंधन के तहत कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार आमने-सामने हैं. ऐसे में ये दिल्ली का नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र यहां की हॉट सीटों में से एक है. कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी लगातार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इसी बीच बीजेपी सांसद ने कांग्रेस उम्मीदवार पर कई हमले किए.


एबीपी से खास बातचीत में बीजेपी से मौजूदा सांसद और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कन्हैया कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए. 


कन्हैया कुमार पर हुए हमले पर बोले मनोज तिवारी
दरअसल, कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया था कि हाल ही में उन पर जिन गुंडों ने हमला किया, वो बीजेपी के भेजे हुए थे. इस पर मनोज तिवारी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम क्यों उन्हें पिटवाने जाएंगे? हमको तो लगता है वह खुद ही खुद पर अटैक करवाए होंगे."


कन्हैया कुमार पर मनोज तिवारी का हमला
वहीं, कन्हैया कुमार ने मनोज तिवारी के खिलाफ मंच से एक नारा 'अबकी बारी गए तिवारी' दिया था. इस पर बीजेपी सांसद ने पलटवार करते हुए कहा, "कन्हैया कुमार का नाम 'छेड़ो कुमार' भी रहा है." मनोज तिवारी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, "कन्हैया कुमार पर लड़कियां छेड़ने के आरोप हैं और इसके लिए वह जेल भी जा चुके हैं. वह बीजेपी के खिलाफ नारा देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते." 


इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार पर मनोज तिवारी
जयराम रमेश ने हाल ही में कहा था कि लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जैसे ही इंडिया गठबंधन के पक्ष में आएगा, दो घंटे के अंदर सभी दलों की बैठक होगी और सबसे बड़ी पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया जएगा. इस पर मनोज तिवारी ने कहा, "जयराम रमेश का कॉन्फिडेंस कभी कम नहीं रहा है, न होना चाहिए. जो कांग्रेस ये कहती हो कि हम सरकार में आएंगे तो सारे भारत के लोगों की संपत्ति का एक्स-रे कराएंगे और उसे मुसलमानों में बांट देंगे. ऐसा वह सपना भी न देखें, क्योंकि मुस्लिम भी इसका स्वागत नहीं करेगा. कॉन्फिडेंस में कमी हो न हो, वोट में जरूर कमी होगी."


मनोज तिवारी के गानों पर कन्हैया कुमार की आपत्ति
कन्हैया कुमार कई बार मीडिया में मनोज तिवारी के पुराने गानों को लेकर सवाल उठा चुके हैं. इस पर मनोज तिवारी ने कहा, "मेरे पास इतना समय नहीं है कि इन सब पर ध्यान दूं. मुझे नेशनल हाईवे बनवाने से, जाम हटाने से फुर्सत हो, तब तो ऐसी बातें सुनूं. ये लोग खुद ही अश्लीलता के गहरे सागर में हैं. हम क्यों इनकी चिंता करें?"


यह भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Election 2024: '4 जून के बाद LG भी...', CM अरविंद केजरीवाल ने फिर किया बड़ा दावा