Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से बदसलूकी मामले में निर्भया की मां आशा देवी ने स्वाति मालीवाल का मर्थन किया है. उन्होंने मालीवाल के पक्ष में एक इंटरव्यू दिया है. आशा देवी के बयान पर अब स्वाति मालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ नेता आशा देवी को मेरा समर्थन करने के लिए बीजेपी का एजेंट बता देंगे.


दरअसल स्वाति मालीवाल ने आशा देवी का बयान अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर साझा कर कहा कि 'निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ी है. जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था. आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाया तो दिल बड़ा भावुक हुआ. पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP का एजेंट बता देंगे.'






निर्भया की मां ने क्या कहा?
बता दें निर्भया की मां ने कहा कि 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इस पर एक्शन लेना चाहिए, क्यों कि वो हमेशा कहते हैं कि वो दिल्ली के लोगों के बेटे और भाई हैं. तो बेटा और भाई होने के नाते उन्हें इस पर बोलना चाहिए और जो भी गलत किया है उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही स्वाति मालीवाल का सपोर्ट करना चाहिए, क्योंकि स्वाति ने उनके साथ मिलकर लंबे समय तक काम किया और उनकी वजह से कितनी महिलाओं के हेल्प मिली.' 


बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर पिछले दिनों स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसके बाद आप ने इसे बीजेपी की साजिश बताया. वहीं विभव कुमार ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें फंसाने की साजिश है. पुलिस ने विभव कुमार को रविवार (19 मई) को गिरफ्तार किया था.



ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'मनोज भैया...कल आ जाइए', कन्हैया कुमार ने BJP सांसद को दी ये चुनौती