Delhi NCR Power Cut: भीषण गर्मी के बढ़ने के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर के शहरी क्षेत्र नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के निवासियों को भी लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, अधिक मांग के साथ, बिजली आपूर्ति में कमी और स्थानीय खराबी के कारण लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर दोपहर और रात में पीक आवर्स के दौरान आउटेज की सूचना दी जाती है पर गर्मी के बीच स्थिति ऐसी है कि बिजली विभाग इस तरह की स्थिति से निपटने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. इसी कारण दिल्ली वासियों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है.


कोयले की कमी के कारण नुकसान हो रहा
वहीं बिजली कटौती को लेकर यूपी सरकार  ने स्वीकार किया है कि कोयले की कमी के कारण नुकसान हो रहा है. हालांकि अभी तक हरियाणा सरकार का इसपर किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है. दिल्ली एनसार में आउटेज बढ़ते जा रहे हैं. जैसे ही दोपहर और रात के समय में एयर कंडीशनर चालू होते हैं आउटेज की समस्या बढ़ जाती है. इस समस्या का समाधान करने में बिजली कंपनी विफल हो रही है.


लोग असहाय महसूस कर रहे हैं
गुरुग्राम में भी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही बिजली कटौती के कारण लोग चिलचिलाती धूप में दोपहर और रात बिताने को मजबूर हैं. यहां के लोगों का कहना है कि वे अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि "हेल्पलाइन नंबर हमेशा व्यस्त रहते हैं. अधिकारी यह नहीं बता पा रहे हैं कि बिजली किस समय वापस आएगी. इस भीषण गर्मी में, बार-बार बंद होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हमें यह भी नहीं पता कि यह कब ठीक होने वाला है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ना तय है ऐसे में समस्या और बढ़ जाएगी. आपको बता दें कि उत्तर भारत में अभी भीषण गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है और अगले 10 दिन तक बारिश की भी कोई संभावना नहीं है.


यह भी पढ़ें:


Bhalswa Landfill Fire: दिल्ली के लैंडफिल साइट्स में बार-बार क्यों लग जाती है भीषण आग, जानें- क्या है वजह?


Bhalswa Landfill Site: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी भीषण आग पर काबू, पर्यावरण मंत्री ने मांगी रिपोर्ट