Delhi Fire News: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. इसकी वजह से अफरातफरी मच गई. आग लगने की खबर मिलते ही तुरंत दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. यह आग कूड़े के ढ़ेर में लगी थी और बहुत दूर तक फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि घटनास्थल पर अभी भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौज़ूद हैं.

दमकल विभाग को मंगलवार शाम करीब 5:47 बजे आग लगने की सूचना मिली. आग लगने की वजह से आसपास के लोगों की जान का खतरा पैदा हो गया. आग फैलने का डर बना हुआ था. यह बहुत दूर तक फैल चुकी थी. कई किलोमीटर दूर तक इसका धुंआ देखा गया.

अधिकारी ने दी थी यह जानकारीदिल्ली अग्निशमन सेवा में सहायक मंडल अधिकारी सी.एल. मीणा ने मंगलवार शाम को बताया था कि, शुरुआत में सिर्फ धुआं था लेकिन आग नहीं लगी थी. हवा चलने से आग बहुत ज्यादा फैल गई. दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हमारी प्राथमिकता आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोकना है. हमारे लोग ऊपर से भी आग पर काबू पाने में लगे हैं. 

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में उछाल, 24 घंटों में आए 1204 नए केस

पर्यावरण मंत्री ने मांगी रिपोर्टदिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति से लगी भीषण आग की इस घटना के संबंध में 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगा है. गौरतलब है कि इस साल पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें 28 मार्च को लगी आग को बुझाने में 50 घंटे से अधिक तक मशक्कत करनी पड़ी थी. आग के कारणों का अभी पता नहीं चला है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

यहां भी लगी आगबता दें कि मंगलवार को ही राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में भी अचानक आग लग गई. यह आग अमर कॉलोनी में लगी थी. इस घटना में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा. दमकल विभाग ने बहुत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Delhi Riots Case: दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में उमर खालिद की जमानत याचिका का पुलिस ने किया विरोध, दी ये दलील