Delhi Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की 13वीं लिस्ट रविवार (14 अप्रैल) को जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस ने बीजेपी के मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के सामने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) पर दांव लगाया है. जबकि वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल को चांदनी चौक और उदित राज को उत्तर पश्चिम दिल्ली से मौका दिया है.  


कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने पर अब बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस कैंडिडेट कन्हैया कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 'जो लोग इस चुनाव में 40 दिन के भ्रमण पर आए हैं, वह 14,600 करोड़ रुपये का जो काम हमारे क्षेत्र में हुआ है वो देखेंगे.'


कन्हैया कुमार को लेकर क्या बोले मनोज तिवारी?
मनोज तिवारी ने आगे कहा कि 'इसके साथ ही टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग दिल्ली और दिल्ली की जनता के प्रति कितने जिम्मेदार हो सकते हैं, जो देश का सम्मान नहीं कर सकते, सेना का सम्मान नहीं कर सकते हैं. फिलहाल वो आएंगे तो देखेंगे कि कैसे पहली बार क्षेत्र में मेट्रो लाई जाती है? कैसे पहली बार सेंट्रल स्कूल लाया जाता है? कैसे पहली बार रेलवे स्टेशन, पासपोर्ट ऑफिस बना दिया जाता है, कैसे सिग्नेचर ब्रिज जैसा पुल पहली बार बनाया जाता है, ये सब कुछ देखेंगे.


बीजेपी उम्मीदवार ने आगे कहा, "साथ ही हमें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस जिसने हमेशा इस नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र को नजरअंदाज किया उसको जरूर दिख जाएगा कि 14,600 करोड़ रुपये का काम कैसे कोई सांसद अपने क्षेत्र में कर देता है."






दिल्ली में कब होगा चुनाव?
दिल्ली लोकसभा की सात सीटों के लिए छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी, जबकि नतीजे 4 जून को घोषित होंगे. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और पूर्वी सीटों पर चुनाव लडेगी. जबकि कांग्रेस उत्तर पूर्व दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली और चांदनी चौक सीटों अपना दांव अजमाएगी. तीनों सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है.


ये भी पढ़ें- दिल्ली में ट्रैफिक नियमों की उड़ी धज्जियां, तीन महीनों में स्टॉप लाइन क्रॉसिंग पर कटे 1.26 लाख चालान