Delhi News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) और फिर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) को लेकर प्रदेश कांग्रेस काफी एक्टिव नजर आ रही है. पार्टी ने दिल्ली के सभी पूर्व विधायकों की एक मैराथन बैठक बुलाई जो करीब 4 घंटे चली. प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी ने न केवल अपनी राय रखी बल्कि पार्टी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यह तय किया है कि दिल्ली की जनता के आम मुददो को लेकर कांग्रेस पार्टी का हर शख्स आक्रामक तरीके से दिल्ली सड़कों पर उतरेगा.


लंबे समय के बाद प्रदेश कांग्रेस में हुई पूर्व विधायकों की इस बैठक में लगभग सभी पूर्व विधायकों व पूर्व मंत्रियों के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा भी शामिल हुए और सभी ने खुलकर संगठन को मजबूत करने व दिल्ली के चुने हुए सांसदो, विधायकों व पार्षदों के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने के अलावा मिशन 2024-25 के नाम से एजेंडा भी तय कर दिया.


'कांग्रेस के कार्यकाल को याद करती है जनता'


प्रदेश अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने स्पष्ट रुप से तमाम कांग्रेस नेताओं से आह्रान किया कि वो दिल्ली की जनता के हितों के लिए न केवल काम करें. बल्कि उनकी समस्याओं का हल करवाने के लिए किसी से भी टकराना पड़े तो लोकतांत्रिक तरीके से उससे पीछे न हटें. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा सब चरमराई हुई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट की खराब हालत दिल्ली के प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है. आज दिल्ली की जनता कांग्रेस के 15 साल के विकासोन्मुखी शासन काल को न केवल याद कर नही है बल्कि हर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर पार्टी के नेताओं व पूर्व विधायकों की प्रशंसा हो रही है. लवली ने यह भी कहा कि कांग्रेस के 15 साल के शासन काल में सरकार के किसी मंत्री, मुख्यमंत्री या विधायक के खिलाफ एक भी भ्रष्टाचार का आरोप तक नही लगा था.


2024 में जा रही है बीजेपी- लवली


दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस 24x7 दिल्ली की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तैयार है और इसी कड़ी में बहुत जल्द ही पार्टी दिल्ली के सभी 280 ब्लॉक और 560 मंडलम का गठन कर देगी और इसके बाद इस अभियान को सेक्टर और बूथ स्तर तक ले जाएगी. लवली ने स्पष्ट रुप से कहा कि चार राज्यों के नतीजों में जनता के रुझान ने यह साफ कर दिया है कि 2024 में बीजेपी जा रही है. उन्होंने आंकड़ों के हवालों से बताया कि इन 4 राज्यों में बीजेपी को 28 लोकसभा सीटों का नुकसान हो रहा है. सर्वसम्मति से बैठक में पारित प्रस्ताव में यह तय किया गया कि जवाब दो हिसाब दो कार्यक्रम के अलावा ब्लॉक स्तर पर पार्टी जनसम्पर्क अभियान चलाएगी.


बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा और सीडब्लूसी सदस्य देवेन्द्र यादव ने ने कहा कि एक साल के अंदर होने वाले आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए हमें कांग्रेस पार्टी का विजन तय करने बाद ही मैदान में उतरने का फैसला सराहनीय है. उन्होंने संगठन के गठन की कड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए निष्ठा से काम करने की इच्छा रखने वाले और जमीनी कार्यकर्ता को संगठन में अहमियत दी जाएगी.


झंडा लगाओ सामने आओ अभियान की होगी शुरुआत


बैठक में हारुन यूसूफ और राजकुमार चौहान ने कहा कि पार्टी का 'जवाब दो हिसाब दो' अभियान चल रहा है जिसमें हमें लोगों के साथ जुड़ने में बड़ी सफलता मिली है. जल्द ही हम 'झंडा लगाओ सामने आओ' अभियान की शुरुआत भी करेंगे, जिसके तहत दिल्ली का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घर पर पार्टी झंडा लगाएगा. उन्होंने कहा कि जो ब्लॉक अध्यक्ष बनना चाहते है उनको नियुक्त करने से पहले उनसे कम से कम 50 कार्यकर्ताओं की सूची मांगी जाएगी जो पार्टी का झंडा अपने घर पर लगाएंगे और उनको 20 पदाधिकारियों की सूची भी संगठन को पूर्व में ही देनी होगी.


नेताओं को वापस लाने के लिए बनेगी कमेटी


वहीं मंगतराम सिंघल और रमाकांत गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर गए नेताओं को वापस लाने के लिए कमेटी बनाई जाए, ताकि आम आदमी पार्टी और बीजेपी के एकपक्ष राजनीति से तंग लोगों को कांग्रेस पार्टी में पुनः शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि चर्चा के दौरान सामने आया कि कई निगम पार्षद भी कांग्रेस पार्टी में आना चाहते हैं और आंकलन किया जाए तो बड़ी तादात में चुने हुए प्रत्याशी बीजेपी और आम आदमी पार्टी से कांग्रेस पार्टी में आना चाहते हैं, हमें सिर्फ उनसे बातचीत कर पहल करनी है.


यह भी पढ़ें: CNG Price Hike: फिर लगा महंगाई का झटका, सीएनजी के दाम में हुआ इजाफा, जानें कितने बढ़े रेट