'सेवा पखवाड़े' के अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा कर लीगेसी कचरे के निस्तारण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली के कचरे के पहाड़ों को वैज्ञानिक तरीके से खत्म करने का ठोस लक्ष्य तय है और अगले वर्ष 2 अक्टूबर तक भलस्वा लैंडफिल साइट को पूरी तरह निस्तारित कर दिया जाएगा.

Continues below advertisement

निरीक्षण के दौरान मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया. इस मौके पर मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाना ही सेवा पखवाड़े का असली उद्देश्य है.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) से लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती दिवस (2 अक्टूबर) तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा.

Continues below advertisement

इसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और जनजागरण कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक दिन, एक घंटा, एक साल की तर्ज पर हर नागरिक स्वच्छता में योगदान दे.

दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट को निस्तारित करने का संकल्प

मंत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से दिल्ली में भलस्वा, गाजीपुर और ओखला—इन तीनों लैंडफिल साइट्स को खत्म करने की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने बताया कि भलस्वा साइट के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण को साझेदार बनाया गया है. उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों से भी अपील की कि वे किसी संस्था को साथ लेकर इस दिशा में कार्य करें.

45 लाख मीट्रिक टन कचरे से अगले साल मिलेगा छुटकारा

मनोहर लाल ने बताया कि भलस्वा लैंडफिल पर जमा 45 लाख मीट्रिक टन लीगेसी कचरे को 2 अक्टूबर 2026 से पहले खत्म कर दिया जाएगा. बायो-रेमेडिएशन के बाद यहां 25 एकड़ भूमि खाली हो चुकी है, जिसमें बम्बू गार्डन और स्वच्छता संबंधी मशीनरी स्थापित की गई है. अब ताजा कचरे को अलग से निस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.

कचरे से बनेगा ईंधन, टाइल और खाद

मंत्री ने बताया कि निस्तारित कचरे का उपयोग पावर प्लांट, सीमेंट फैक्ट्रियों, टाइल निर्माण और खाद उत्पादन में हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब वे हरियाणा के मुख्यमंत्री थे तो इस कूड़े के पहाड़ को देखते मन खिन्न होता था, अब इसका स्थायी समाधान निकाला जा रहा है.

कर्मियों को मिलेगा प्रोत्साहन और स्वास्थ्य सुरक्षा

मनोहर लाल ने भलस्वा पर कार्यरत निगम कर्मचारियों, कंपनी स्टाफ और कचरा गाड़ी चालकों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने घोषणा की कि इन सभी को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और उनकी स्वास्थ्य जांच भी कराई जाएगी.

दिल्ली सरकार का संकल्प – स्वच्छ और विकसित राजधानी

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने कहा कि राजधानी को कूड़े के पहाड़ों से मुक्त कर स्वच्छ और पर्यावरणीय दृष्टि से संतुलित शहर बनाने का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने इसे केवल बुनियादी ढांचा उपलब्धि नहीं, बल्कि दिल्ली की गरिमा बहाल करने का संकल्प बताया.

मेयर ने बताया, घट रही लैंडफिल की ऊंचाई

मेयर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बताया कि भलस्वा साइट की ऊंचाई 15 मीटर घट चुकी है और कचरे की मात्रा 73 लाख मीट्रिक टन से घटकर 43 लाख मीट्रिक टन रह गई है. उन्होंने कहा कि नया कचरा आने के बावजूद भी लैंडफिल कम हो रहा है और एक साल में इसे पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया गया है.