Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली में कई दिनों के बाद सोमवार को काफी तेज धूप निकली, जिसकी वजह से दिन में ठंड के एहसास में कमी आई. वहीं हवा की रफ्तार भी तेज हुई है. सोमवार को दिल्ली में 22 दिनों बाद 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चली. अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. सोमवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इस सप्ताह मौसम में नहीं होगा कोई खास परिवर्तन


मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन में मौसम साफ हो जाएगा. मौसम में आर्द्रता 47 से 69 प्रतिशत तक होगी. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान कुछ इसी तरह के रहने की संभावना है.


दिल्ली में प्रदूषण 'बहुत खराब'  स्तर पर बरकरार


दूसरी तरफ दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 23 नवंबर को 307 दर्ज किया गया. जबकि 2.5पीएम मानक से ऊपर 139.83 घनमीटर है. नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार है और 179 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में थोड़ी राहत की ख़बर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 168 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


Farmers Protest: किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले, MSP पर कानून बनने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन


बदलेगी जेवर की सूरत, 25 नवंबर को Noida International Airport की आधारशिला रखेंगे PM Modi