Delhi-NCR Weather and Pollution Today: शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस साल सर्दी के सीजन का सबसे कम तापमान है. अब दिल्ली के पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी हो रही है और आने वाले दिनों में ये और ज्यादा बढ़ेगी. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 27.4 रहा. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट आज भी दर्ज की जाएगी और इस साल का सबसे कम न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


आज इस साल का सबसे ठंड दिन होने का अनुमान


मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जताई थी कि 14 नवंबर तक दिल्ली में तेजी से पारा गिरेगा और इस साल का सबसे ठंड दिन होगा. वहीं आज उथला कोहरा रहने का अनुमान है. जिससे दृश्यता कमी रहेगी. मौसम में नमी 55 से 90 प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम अब लगभग ऐसा ही रहने वाला है और कोहरा छाया रहेगा, साथ ही पारा में गिरावट दर्ज की जाएगी.


दिल्ली में एक्यूआई 'बहुत खराब'


वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता की बात करें तो ये लगातार लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्तर पर है. एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है. जबकि 2.5पीएम मानक 181.96 घनमीटर है. वहीं नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बहुत खराब है और 353 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा फरीदाबाद में भी 386 है. गाजियाबाद में एक्यूआई 389 जबकि गुरुग्राम में 331 है. इससे अंदाजा लगयाा जा सकता है कि दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में वायु प्रदूषण पूरी तरह फैला हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें:-


EXCLUSIVE: किताब विवाद पर सलमान खुर्शीद की सफाई, कहा- हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा


Punjab Government: पंजाब सरकार गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को देगी 2-2 लाख की मदद, दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी गिरफ्तारी