Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 10.3 डिग्री दर्ज किया और यह सामान्य से 3 डिग्री कम है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार प्रदूषण और हवाओं की दिशा में हो रहे बदलाव की वजह से ठंड से थोड़े दिन और राहत मिलेगी लेकिन इस महीने के अंतिम सप्ताह से ठंड में बढ़ोतरी हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है.


20 नवंबर के बाद बढ़ जाएगा न्यूनतम तापमान


इस बाच उथला कोहरा और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. कोहरे और धूंध की वजह से दृश्यता कम होगी. आज दिल्ली में सूर्योदय 06:44 मिनट पर हुआ जबकि सूर्यास्त 17:27 पर होगा. मौसम विभाग के अनुसार 17 नवंबर को न्यूनतम तापमान महज 9 डिग्री पर सिमट सकता है और अधिकतम 25 डिग्री के आसपास सिमट जाएगा, लेकिन इसके बाद हवाएं पराली का धुआं लेकर आएंगी. उनकी दिशा में बदलाव होंगे. जिससे एक बार फिर बढ़ती ठंड रुक जाएगी और न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा. 20 और 21 नवंबर के आसपास न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 से 13 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा. अधिकतम तापमान भी बढ़कर 26 डिग्री पर पहुंच सकता है. वहीं नोएडा में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज 'बहुत खराब' श्रेणी में


दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज बहुत खराब श्रेणी में है. वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के अनुसार राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 है. जबकि 2.5पीएम मानक से ऊपर 308.2 घनमीटर है. नोएडा की वायु गुणवत्ता सूचकांक भी बहुत खराब है और 310 रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में थोड़ी राहत की ख़बर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 284 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


यह भी पढ़ें-


Cryptocurrency: संसदीय स्थाई समिति की क्रिप्टोकरेंसी को लेकर स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक, इन मुद्दों पर हो रही है चर्चा


Birsa Munda Jayanti: पीएम मोदी ने की 'राशन आपके द्वार' योजना की शुरुआत, कहा- पूरे आदिवासियों के लिए आज बड़ा दिन