Haryana News: हरियाणा के 4 जिलों में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एनजीटी के द्वारा स्कूलों के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है, लेकिन सोनीपत में प्रशासन की लापरवाही के चलते एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी निर्माण कार्य करवाया जा रहा था, जिसके बाद फैक्ट्री में लेंटर डालते समय लेंटर गिर गया और 6 मजदूर घायल हो गए. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 
 
घायलों को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल लाया गया. वहीं, इतनी बड़ी लापरवाही के बाद मौके पर पहुंचे सोनीपत के डीटीपी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए. वहीं, सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जानकारी दी कि फैक्टरी में लेंटर डलवाया जा रहा था और वहां पर 6 मजदूर घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. यहां सभी का इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 






मीडिया के सवालों से बचते नजर आए डीटीपी


घटना के बाद सोनीपत के डीटीपी नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वह मीडिया के सवालों से बचते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए और उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. वहीं, सोनीपत के डीसी ललित सिवाच ने फोन पर जानकारी दी है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें :-


Dengue in Haryana: हरियाणा में डेंगू बेकाबू, 2015 के बाद सामने आए सबसे ज्यादा मामले


Haryana Petrol Pumps Strike: हरियाणा में पेट्रोल पंप एसोसिएशन की हड़ताल, पंप बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी