Delhi BJP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें दिल्ली की बची दो सीटों के लिए भी नाम शामिल हैं. बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को टिकट दिया है. यहां से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद हैं.


वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को टिकट दिया गया है. यहां से गायक हंसराज हंस सांसद हैं. बीजेपी ने हंसराज हंस का टिकट काट दिया है. गौतम गंभीर पहले ही चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर चुके हैं.


हर्ष मल्होत्रा पूर्वी दिल्ली एमसीडी के मेयर रह चुके हैं. दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं. वहीं योगेंद्र चंदोलिया नॉर्थ दिल्ली एमसीडी के मेयर रह चुके हैं और दिल्ली बीजेपी के महासचिव हैं.


इन सांसदों का बीजेपी ने काटा टिकट


बीजेपी ने 2 मार्च को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. बीजेपी ने चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिमी दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया. पार्टी ने मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, हर्षवर्धन और प्रवेश वर्मा का टिकट काट दिया.


दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं और सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. इस बार के चुनाव में बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस गठबंधन से है. यहां की चार सीटों पर आप चुनाव लड़ रही है. वहीं तीन सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है. आप उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. 


AAP ने नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है.


Haryana BJP Candidate List: हरियाणा में BJP ने जारी की लिस्ट, इस सीट से लड़ेंगे मनोहर लाल खट्टर