जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट है. वहीं आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
मानवता पर हमला- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. निहत्थे मासूमों को निशाना बनाना मानवता पर हमला है. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है, पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं और हम आतंक के हर रूप की कठोर शब्दों में भर्त्सना करते हैं."
आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे सरकार- संजय सिंह
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "आतंकी दरिंदों ने निहत्थे पर्यटकों को बेरहमी से गोली मार दी. ये कायर आतंकवादी देश के भी दुश्मन हैं और कश्मीरियों के भी, इनको किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए, इनका न कोई धर्म है न ईमान. केंद्र सरकार आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे."
बढ़ सकता है आंकड़ा
सूत्रों की मानें तो इस आतंकी हमले में 28 लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक आकंड़ा सामने नहीं आया है. सूत्रों ने बताया कि आतंकी हमले में घायलों और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
अभी क्या हैं ताजा हालात?
बैरसन घाटी में मौजूद सुरक्षाबलों की टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है. उस जंगल को खंगाला जा रहा है कि यहां पर कहीं कोई व्यक्ति को नहीं है. कहीं कोई पर्यटक फंसा तो नहीं है. आतंकियों को खोजने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है.
टीआरएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी
बता दें कि बैरसन घाटी में पहाड़ से नीचे आकर आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. नेशनल इन्वेस्टिगेशन टीम इस हमले की जांच करेगी. चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने लोगों का नाम पूछकर गोली मारी. टीआरएफ ने हमले की जिम्मेदारी ली.