Delhi Crime News: दिल्ली में अपराध की दुनिया में दहशत का पर्याय बन चुके गोगी गैंग के तीन खूंखार बदमाशो को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक सटीक ऑपरेशन में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ एक बड़ी वारदात को होने से रोकने में कामयाब रही बल्कि इससे गैंग की कमर टूटती नजर आई.

गिरफ्तार किए गए बदमाश किसी फिल्मी स्टाइल में दक्षिण दिल्ली में बड़ी लूट की साजिश रच रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि क्राइम ब्रांच की नजर उन पर पहले से ही थी. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रामपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धौला कुआं के पास ट्रैप लगाकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान अभिमन्यु उर्फ अभि, अमरजीत उर्फ भोली और शमशेर सिंह के तौर पर हुई है. अभिमन्यु झज्जर (हरियाणा) का रहने वाला है और पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. अमरजीत पर पहले से हत्या का मामला दर्ज है, जबकि शमशेर सिंह हिसार का रहने वाला है और उस पर 6 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की मानें तो ये तीनों लंबे वक्त से फरार थे और बड़ी वारदात की तैयारी में जुटे थे.

पुलिस ने इनके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो देसी कट्टे, कुल पांच जिंदा कारतूस और एक चोरी की TVS रोनिन बाइक बरामद की है. बरामद हथियार इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ये गैंग किसी बड़े खून-खराबे की योजना बना रहा था. 

कई राज्यों में खून-खराबे का इतिहास

गिरफ्तार आरोपियों पर दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, सशस्त्र डकैती, पुलिस पर हमला और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन धाराओं में एक दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं. विशेष रूप से शमशेर सिंह का क्राइम रिकॉर्ड एक लंबी फेहरिस्त की तरह है जेल और अदालत उसके लिए जैसे आम जगहें बन चुकी हैं. 

तीनों आरोपी गुरुग्राम में जनवरी 2025 में हुई एक सशस्त्र डकैती में भी वांछित हैं, जिसमें उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े करीब 6 लाख रुपये लूट लिए थे. ये सभी मोस्ट वांटेड अपराधी गोगी गैंग के मुख्य शूटरों मोहित बदहानी और मोंटी मान से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं.

पुलिस की गहन पूछताछ जारी

फिलहाल पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर रही है. शुरुआती पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं, जो इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं. दिल्ली पुलिस अब इस ऑपरेशन को गोगी गैंग के पूरे ढांचे तक पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.