Atishi On Delhi Power Cut: दिल्ली में पड़ रही चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 40 डिग्री की तपती गर्मी में रात के समय कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रह रही है. इस पर आम आदमी पार्टी की नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जमकर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा कि लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन सीएम साहिबा मजाक उड़ा रही हैं.

Continues below advertisement

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, "दिल्लीवाले गर्मी में बिजली कट से त्रस्त हैं. रात को बिजली न होने से नींद तक नहीं आ रही. लेकिन सीएम रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में कोई पावर कट नहीं हो रहा, लोग तो खुद लाइट बंद करके कैंडल लाइट डिनर कर रहे हैं. रेखा जी, सोशल मीडिया पर क्या सारे दिल्लीवाले झूठ बोल रहे हैं? क्या सबने मोमबत्ती जलाकर डिनर करने का प्लान बना लिया है. लोगों का मजाक उड़ाना बंद करें. दिल्लीवाले परेशान हैं, उनकी बिजली की समस्या का हल निकालें."

'रात में कई घंटों गुल रही बत्ती' आतिशी ने बताया कि सोमवार रात को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गायब रही. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "कल 40 डिग्री तापमान था. गर्मी से हाल बेहाल था, ऊपर से रात में घंटों बिजली गुल. लेकिन रेखा जी कहती हैं कि लोग कैंडल लाइट डिनर कर रहे हैं. मजाक मत उड़ाइए, लोगों की परेशानी दूर कीजिए."

Continues below advertisement

'मेरे पास आ रहीं शिकायतें'उन्होंने शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा, "मेरे व्हाट्सऐप और इनबॉक्स में रोज सुबह पावर कट की शिकायतें आती हैं. कल रात 11:05 बजे भजनपुरा से शिकायत आई कि आधे घंटे से बिजली नहीं. 12:44 बजे संगम विहार सी-ब्लॉक से, 1:51 बजे कमला नगर से, 1:52 बजे उत्तम नगर से, 1:53 बजे द्वारका सेक्टर 2 से लोग बता रहे थे कि घंटों से बिजली गायब है. सोनिया विहार में तो 4:16 बजे तक कई घंटों से बिजली नहीं थी. भोगल में एक शख्स ने कहा कि रात 3:30 बजे से बिजली गई, वो भी BJP का समर्थक होने के बावजूद. कोटला मुबारकपुर में वोल्टेज की दिक्कत का रोना है."

'लोगों की तकलीफ दूर कीजिए'आतिशी ने सवाल उठाया, "रेखा जी, क्या ये सारे लोग झूठ बोल रहे हैं? कमला नगर, संगम विहार, भोगल, उत्तम नगर, द्वारका के लोग क्या मोमबत्ती जलाकर डिनर कर रहे हैं? आप दिल्ली की सीएम हैं, मजाक छोड़िए और लोगों की तकलीफ दूर कीजिए. "कल रात तापमान बहुत ज्यादा था. इतनी गर्मी में बिजली चली जाए तो सोचना भी मुश्किल है. फिर भी दिल्ली के कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही. लोग परेशान होकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सीएम साहब को लगता है सब मजाक है."