Delhi News: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बयान आने के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने पलटवार किया है. उन्होंने गृह मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि अमित शाह जी आप अनर्गल आरोप के बदले शासन पर ध्यान क्यों नहीं देते? मणिपुर, हरियाणा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आपकी सरकार है. वहां पर आपकी सरकार का क्या हाल है, यह आप बखूबी जानते हैं. 


देश के जाने माने अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अपने ट्वीट में आगे कहा है कि आप भ्रष्टाचार की वजह से कर्नाटक विधानसभा चुनाव हार गए. अब मध्य प्रदेश में भी भ्रष्टाचार चरम पर है. आप जल्द ही मध्य प्रदेश में अपनी सरकार खो देंगे. उन्होंने गृह मंत्री को नेक सलाह देते हुए कहा है कि आप धर्म से खेलने की बजाय विकास पर ध्यान दें.



क्या कहा था अमित शाह ने 


इससे पहले बुधवार को संसद के दोनों सदनों से दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद कपिल सिब्बल ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा था कि इन्हें भारत में कहीं भी सिंगल इंजन की सरकार बर्दाश्त नहीं हैं. जिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली संशोधन विधेयक 2023 को संसद ने अपनी मंजूरी दी है, वो प्रतिनिधि लोकतंत्र के लिए जरूरी स्वायत्तता को और कमजोर करने के लिए केंद्र को दिल्ली की नौकरशाहों की सेवाओं को नियंत्रित करने की इजाजत देता है. बता दें कि सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों को निशाने पर लिया था. खासतौर से कांग्रेस की यूपीए सरकार और दिल्ली सरकार पर जोरदार प्रहार किया था. उन्होंने मणिपुर के मसले पर भी डिटेल जानकारी देते हुए कहा था कि वहां पर हिंसक घटनाएं और महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का मसला बेहद ही शर्म की बात है. इस तरह की घटनाएं हमारे लिए भी चिंता की बात है. 
 
 यह भी पढ़ें:  Delhi Ordinance Bill: अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- 'एक के बाद एक नियम लाकर पीएम मोदी...'