Delhi News: केंद्र की कृषि नीतियों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन पर ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ( Jack Dorsey) का बयान सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कांग्रेस पर हमला बोला है. हिंदूवादी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर जैक डोर्सी के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया है. उन्होंने बताया है कि जैक डोर्सी की दाल में कांग्रेस का मसाला है. राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने अमेरिका यात्रा के दौरान जो वहां पर खिचड़ी पकाई अब उसे ही परोसा जा रहा है. 


काश! जैक डोर्सी जो बोल रहा है वो सच होता. अगर ऐसा होता तो फ्रॉड आंदोलनकारी गैंग बार-बार ब्लैकमेलिंग नहीं कर पाता. भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि जैक ने इस्लामिक जिहादी लेफ्टिस्ट ग्रुप के साथ भारत के खिलाफ साजिश रची है. उन्होंने कहा कि उसकी और उसके साथियों की जगह जेल में होनी चाहिए. 



ये है केंद्र को लेकर जैक डोर्सी का बयान


दरअसल, ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक दिन पहले केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. उनका कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ इंडिया हुए फार्मर प्रोटेस्ट के समय सरकार ने आलोचना करने वाले कई ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने को कहा था. भारत सरकार की ओर से उन पर दबाव बनाया गया. इतना ही नहीं, ट्विटर को इंडिया में बंद करने की भी चेतावनी भी दी गई थी. एक यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग प्वाइंट्स की ओर से एक साक्षात्कार के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में जैक ये बा कही. यूट्यूब चैनल ब्रेकिंग प्वाइंट्स ने उनसे पूछा था कि क्या कभी किसी सरकार की तरफ से उन पर दबाव बनाने की कोशिश की गई? इसके जवाब में उन्होंने भारत का नाम लेते हुए कहा था कि केंद्र सरकार की तरफ से ट्विटर के कर्मचारियों के घरों पर छापेमारी की धमकी दी गई थी. इसके अलावा, नियमों का पालन नहीं करने पर ट्विटर का दफ्तर बंद करने की भी धमकी दी गई थी. 


यह भी पढ़ें:  Hindu Learning Centre In DU: डीयू में इसी सत्र से शुरू होगी हिंदुत्व की पढ़ाई, इस पहलुओं पर जोर देने की योजना