JNU UG Admission Portal 2022: जेएनयू दिल्ली (JNU Delhi) में अंडर ग्रेजुएट एडमिशंस (JNU UG Admissions 2022) के लिए आज यानी 27 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को दाखिला पोर्टल लांच किया जा सकता है. इस बाबत तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये पोर्टल (JNU Admission Portal 2022) उन कोर्सेस के लिए खोला जाएगा जिनमें एडमिशन सीयूईटी यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के माध्यम से होने हैं. बता दें कि इस बार यूनिवर्सिटी बहुत से एकेडमिक प्रोग्राम्स में एडमिशन सीयूईटी स्कोर के माध्यम से ले रही है.


क्या कहना है यूनिवर्सिटी का –
जेएनयू के एडमिशन पोर्टल खोलने के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएट एडमिशंस के लिए 27 सितंबर को पोर्टल खोलने की योजना बना रही है. बता दें कि ये फैसला तब आया है जब अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी डेब्यू एडिशन के नतीजे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित कर दिए गए हैं.


क्या कहना है जेएनयू रजिस्ट्रार का –
परिणाम जारी होने के तुरंत बाद, जेएनयू के डिप्टी रजिस्ट्रार - प्रवेश, जगदीश सिंह ने एक नोटिस जारी किया जिसमें कहा गया था कि प्रवेश शाखा डेटा प्रॉसेस कर रही है और एनटीए द्वारा दिए गए उम्मीदवारों का विवरण और पोर्टल जल्द ही इसकी वेबसाइट पर खुल जाएगा.


क्या लिखा था नोटिस में –
16 सितंबर को एडमिशन से संबंधित एक नोटिस में ये भी कहा गया था कि, ‘एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2022 की घोषणा के परिणामस्वरूप, एडमिशन ब्रांच डेटा प्रॉसेस कर रही है, एनटीए द्वारा प्रदान किए गए उम्मीदवारों का विवरण और जेएनयू में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों के लिए जल्द ही जेएनयू वेबसाइट पर पोर्टल खोलेगा ताकि वे प्रॉसेसिंग फीस भरके आवेदन पत्र भर सकें.’


इतने कोर्सेस में मिलता है एडमिशन –
विश्वविद्यालय लगभग 10 यूजी और 34 पीजी कोर्सेस ऑफर करता है. विश्वविद्यालय विभिन्न स्कूलों और विषयों में कुल 342 यूजी और 1025 पीजी सीटों पर प्रवेश ऑफर कर रहा है. जेएनयू कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में एनटीए के सहयोग से देश के विभिन्न केंद्रों पर 2019 से जेएनयू प्रवेश परीक्षा जेएनयूईई के माध्यम से प्रवेश आयोजित कर रहा था.


ये भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के पद पर निकली 309 भर्तियां, 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका


NEET PG Counselling: यूपी में नीट पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से शुरू होगी काउंसलिंग, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI