Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रविवार तक अच्छी बारिश हुई लेकिन शाम होते-होते बारिश का दौर थम गया. सोमवार को मौसम का मिजाज भी बदल गया और दिल्ली-एनसीआर में दिन भर धूप छाई रही और लोगों को एक बार फिर गर्मी का एहसास हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में अब एक अक्टूबर तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है और इस दौरान बारिश की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिलेगी. इसके साथ ही अब तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे उमस भरी गर्मी का प्रकोप भी बढ़ेगा.


दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में मंगलवार, 27 सितंबर यानी आज दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है.गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में एक अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान एक अक्टूबर तक 21 से 23 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. कुल मिलाकर दिल्ली एनसीआर का मौसम अभी कुछ दिन शुष्क रहेगा.




नोएडा में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली से सटे नोएडा में भी आज बारिश की कोई संभावना नहीं है और इस दौरान मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन नोएडा में ऐसे ही आसमान साफ रहने का अनुमान है. जहां तक तापमान की बात है तो नोएडा में मंगलवार यानी आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




गुरुग्राम में क्या आज होगी बारिश
पिछले चार दिनों से गुरुग्राम में जमकर बारिश हुई थी जिससे यहां जलजमाव भी हो गया था लेकिन सोमवार से यहां भी बारिश की कोई गतिविधि देखने को नहीं मिली और दिनभर धूप छाई रही. वहीं मंगलवार को भी गुरुग्राम में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.




दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर क्या है
दिल्ली-एनसीआर में बारिश थमने के साथ ही वायु प्रदूषण (Air Pollution) में एक बार फिर इजाफा दर्ज किया जा रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 100 दर्ज हुआ है. नोएडा में भी 'संतोषजनक' श्रेणी में 100, जबकि गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 121 रिकॉर्ड हुआ है. बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Noida: गिरने के बाद भी खत्म नहीं हुई है ट्विन टावर की कहानी, सोसाइटी के लोगों ने बनाया ये खास प्लान


'अनुभूति उत्तराखंड' में चला पांडवाज और फिल्म सुनपट का जादू, कुछ ऐसा था इमोशन से भरा ये इवेंट