दिल्ली में महंगाई का रुकने का नाम नहीं ले रही है, दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा हुआ है. राजधानी दिल्ली में सीएनजी 21 मई से 2 रुपये प्रति किलो महंगी हो रही है. इसके बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है.  पिछले 6 दिनों में दूसरी बार सीएनजी के दाम बढ़े हैं, इससे पहले 15 मई को ही दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए थे.  


इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने शनिवार को दिल्ली में सीएनजी की कीमत में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की. जिसके बाद से सीएनजी की कीमत दिल्ली में 75.61 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.17 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. 


Delhi News: केजरीवाल सरकार का दिल्ली के सभी स्कूलों को निर्देश, हीटवेव पर केंद्र की गाइडलाइंस का करें पालन


पिछले एक साल में 32.21 रुपये की बढ़ी कीमत


बता दें कि गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से समय-समय पर कीमतें बढ़ा रहे हैं. दिल्ली में सीएनजी के दाम पिछले एक साल में लगभग दोगुने के करीब बढ़ गए हैं. क्योंकि साल 2021 में मई के महीने में दिल्ली में सीएनजी की कीमत 43.40 प्रति किलो थी, इसके बाद मई के महीने में साल 2022 में सीएनजी की कीमत 75.61 प्रति किलो है. इस हिसाब से दिल्ली में पिछले एक साल में 32.21 रुपये सीएनजी पर बढ़े हैं.


सीएनजी कीमत बढ़ने से कैब ड्राइवर परेशान


दिल्ली में बढ़ रही सीएनजी की कीमतों को लेकर कैब ड्राइवर व ऑटो चालक काफी परेशान हैं, क्योंकि उनकी कमाई वाहन के ईंधन में ही खर्च हो रही है. इस बढ़ती कीमत को लेकर ऑटो चालक ने कहा कि सीएनजी की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी हमारे जीवन को प्रभावित कर रही है. ग्राहक अतिरिक्त भुगतान करने के लिए तैयार नहीं हैं और इससे हम क्या खाएंगे और क्या कमाएंगे.


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली से यूपी और एमपी तक तमाम राज्यों में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की क्या है कीमत? यहां चेक करें आज के रेट