Delhi News: लंबे अरसे से ट्रांसजेंडर्स समुदाय (Transgender Community)  के लोग सरकारी अस्पताल में विशेष ओपीडी सेवा (India first Transgender OPD) की मांग कर रहे थे. इस समुदाय के लिए खुशी की बात यह है कि अब उनकी ये मांग पूरी हो गई है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) प्रशासन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) के अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष बाह्य रोगी विभाग (OPD) सेवा की शुरुआत अस्पताल के एमएस ने किया. इसके अलावा,आरएमएल अस्पताल में रविवार को एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया. 


अलग से पंजीकरण काउंटर


ट्रांसजेंडर्स समुदाय के विशेष ओपीडी एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने किया. डॉ. शुक्ला ने कहा कि यह विशेष ओपीडी सेवा प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध होगी और इसके लिए एक अलग पंजीकरण काउंटर होगा.



इन सेवाओं का ट्रांसजेंडर्स उठा सकते हैं लाभ


आरएमएल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि हार्मोन विश्लेषण और मुफ्त हार्मोनल उपचार के साथ एक एंडोक्रिनोलॉजी सुविधा, नैदानिक-मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के साथ मनोचिकित्सा सुविधा और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी ओपीडी में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा त्वचा विज्ञान, मूत्रविज्ञान और बाल चिकित्सा सेवाएं तथा सभी संबंधित रक्त जांच सेवाएं ओपीडी में उपलब्ध कराई जाएंगी. ओपीडी सेवा विभाग में ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय भी होगा.


यह भी पढ़ें: Watch: पीएम मोदी ने किया मेट्रो में सफर, एक लड़की ने संस्कृत में दी जन्मदिन की बधाई तो खुशी का नहीं रहा ठिकाना