Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका एयरपोर्ट लाइन को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ने के लिए आज पीएम नरेंद्र मोदी  नवनिर्मित यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को न बुलाने पर आप नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री जी द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, लेकिन इसके लिए अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण पत्र भेजना जरूरी नहीं समझा, जबकि मेट्रो पर 50 प्रतिशत खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.


प्रियंका कक्कड़ ने पोस्ट एक्स में लिखा है कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री जी “एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन” (यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन) का उद्घाटन करेंगे. दिल्ली मेट्रो का 50 प्रतिशत खर्च दिल्ली सरकार उठाती है. पीएम मोदी जी “I, Me & Myself” वाली छोटी राजनीति करते हैं, इसीलिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को निमंत्रण भेजना जरूरी नहीं समझा. उन्होंने कहा कि दिल्ली दिल वालों की है. प्रधानमंत्री जी इसलिए आप कभी दिल्ली वालों का दिल नहीं जीत पाए. आपका दिल छोटा है और निम्न स्तर की राजनीति दिल्ली वालों का पसंद नहीं.



आईआईसीईसी बनेगा ग्लोबल एक्सपो सेंटर


बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अभी अभी यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया है. इसके बाद वो दिल्ली के द्वारका में एक अत्याधुनिक और आधुनिक सम्मेलन और एक्सपो सेंटर यशोभूमि के चरण-1 का उद्घाटन करेंगे. एक अन्य विश्वकर्मा योजना का भी पीएम शुभारंभ करेंगे. आईआईसीईसी दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपो सेंटर है. जानकारी के मुताबिक सेंटर और मेट्रो स्टेशन द्वारका को मेन दिल्ली से जोड़ने का काम करेगी. जानकारी के मुताबिक आईआईसीईसी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और बैठकों के लिए यह एक अत्यंत लोकप्रिय गंतव्य साबित होगा. यह दुनिया भर से प्रतिनिधियों को आकर्षित करेगा. आईआईसीईसी का बहुत जल्द ग्लोबल एक्स्पो सेंटर के रूप में विकसित होने की संभावना है. 



उद्घाटन के पहले दिन एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से जुड़ा यशोभूमि  


यशोभूमि यानि आईआईसीईसी एक आधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली से भी सुसज्जित है. यहां पर वर्षा जल संचयन का भी प्रावधान है. परिसर को भारतीय हरित भवन परिषद से प्लेटिनम प्रमाणन प्राप्त है. 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' का उद्घाटन होते ही यह प्रतिष्ठित स्थल दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस से भी जुड़ गया है. 


यह भी पढ़ें: PM Modi Birthday: पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी, बेहतर स्वास्थ्य, लंबी उम्र की कामना की