Delhi Income Tax CR Building Fire: दिल्ली के इनकम टैक्स के दफ्तर में मंगलवार (14 मई) को आग लग गई. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से कहा कि इस घटना में एक शख्स की इस घटना में मौत हो गई. हालांकि, फ्रायर डिपार्टमेंट ने मौत की पुष्टि नहीं की है. दोपहर 2 बजकर 38  मिनट पर फायर की मिली सूचना. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया. सात लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया जिसमें पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं.


एक 46 साल का शख्स बेहोशी की स्थिति में पाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक ऑफिस सुपरिटेंडेंट के तौर पर वहां काम कर रहे थे. 


तीसरी मंजिल पर लगी थी आग


घटना के बाद आयकर विभाग में काम करने वाले सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. तीसरी मंजिल पर आ लगी थी. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई जो मौके पर मौजूद रही. 






'क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया'


तीसरी मंजिल जहां आग लगी है पर धुआं ज्यादा था. उन्हें क्रेन की मदद से बालकनी से बाहर लाया गया. कुछ लोगों को तुरंत एंबुलेंस में बिठाकर अस्पताल भेजा गया. आईटीओ ऑफिस में काम करने वाले एक कर्माचारी ने बताया, "लंच टाइम में आग के बारे में पता चला. फायर की गाड़ियां 5-10 मिनट में आ गई थीं. तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी. कारण बताया गया था कि AC में फाल्ट था जिससे आग लग गई."


कैंटीन चलाने वाले शख्स ने बताया, "तीसरी मंजिल पर भी ऑफिस है. मेरा पूरी बिल्डिन में जाना होता है आज तीसरी मंजिल पर नहीं गया था. दो लोग ऊपर फंस गए थे जिनको निकालने के लिए फिर टेंडर सीढियां लाए और क्रेन से भी लोगों को निकाला गया."


स्वाति मालीवाल मामले पर संजय सिंह की पहली प्रतिक्रिया, 'सख्त कार्रवाई करेंगे CM'