IIT JEE To Go Global Soon, Know The Plan: आईआईटी जेईई (IIT JEE Exam 2023) परीक्षा जल्द ही विदेशों में भी आयोजित करायी जा सकती है. पहले भी ये परीक्षा विदेशी धरती पर आयोजित हो चुकी है जिसमें पिछले साल 12 देशों में परीक्षा IIT JEE in Foreign Countries) ली गई थी. हालांकि इस बार इसे और बड़े स्तर पर पर कंडक्ट करने की प्लानिंग चल रही है. भारतीय सरकार (Government of India) की योजना के मुताबिक सब कुछ चला तो इस साल ये एग्जाम 25 देशों में आयोजित किया जाएगा. इसमें अमेरिका से लेकर, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तक कई बड़े देशों के नाम शामिल हैं.


इन देशों में आयोजित होगी परीक्षा –


योजना के मुताबिक कार्यक्रम चलता है तो इस साल आईआईटी जेईई परीक्षा इन देशों में आयोजित की जा सकती है. इनके नाम हैं – यूएस, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, सिंगापुर, चाइना, नेपाल, इंडोनेशिया, मलेशिया, बहरीन, कुवैत, कतर, यूएई, वियतनाम आदि.


इतनी सीटों के लिए होगी परीक्षा –


बता दें कि आईआईटी जेईई परीक्षा का आयोजन 3900 अंडर ग्रेजुएट और 1300 पोस्ट ग्रेजुएट सीटों के लिए होगा. इनमें एनआरआई, भारतीय और विदेशों में पढ़ रहे भारतीय सभी का नाम शामिल है. इन छात्रों को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजस में एडमिशन दिया जाता है.


इन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश –


पहले तो ये जान लें कि दासा (DASA – Direct Admission of Student Abroad) के अंतर्गत छात्रों को भारत के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन दिया जाता है. लेकिन इनमें आईआईटी शामिल नहीं होती. इन छात्रों को एनआईटी, ट्रिपल आईटी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट जैसे बहुत से सेंट्रल गवर्नमेंट के इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन दिया जाता है.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में Planning Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI