UGC NET December 2021, June 2022 Last Date To Apply Extended: यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट (NET 2021, 2022) यानी नेट परीक्षा के लिए आवेदन (UGC NET Registrations) करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. ये तारीखें दिसंबर 2021 और जून 2022 दोनों महीनों की परीक्षाओं के लिए आगे बढ़ाई गई हैं. दिसंबर 2021 की परीक्षा को इस बार जून 2022 की परीक्षा के साथ मर्ज कर दिया गया है. ऐसा महामारी के कारण किया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स दोनों ही परीक्षाओं (UGC NET December 2021, June 2022 Registrations) के लिए अब इस नई तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने और आवेदन शुल्क भरने की नई अंतिम तारीख 30 मई 2022 है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई –


यूजीसी नेट परीक्षा 2021 और 2022 (UGC NET 2021, 2022 Registrations Last Date) के लिए अब बढ़ी तारीख तक आवेदन किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – ugcnet.nta.nic.in


यूजीसी चेयरमैन ने ट्वीट कर दी जानकारी –


इस बारे में आधिकारिक घोषणा यूजीसी के चेयरमैन ने अपने ऑफीशियल एकाउंट से ट्वीट करके दी. उन्होंने लिखा, ‘यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मर्ज किए गए चक्र) के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में उम्मीदवारों के अनुरोध के अनुसार, आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 30 मई 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.’


एनटीए ने खोली थी करेक्शन विंडो –


बता दें कि पहले की योजना के अनुसार एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर और जून की मर्ज की गई साइकिल के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोल दी थी. आज यानी 23 मई 2022 चेंजेस करने की लास्ट डेट थी. हालांकि तभी अंतिम तारीख आगे बढ़ने की सूचना आ गई. नेट परीक्षा साल में दो बार होती है पर इस बार महामारी के कारण दिसंबर की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें:


Punjab Sarkari Naukri: पंजाब में Planning Officer के पदों पर निकली भर्ती, जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


JNU PG Admissions 2022: जेएनयू ने PG कोर्सेस के लिए भी चुना CUET, इस साल से कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होंगे एडमिशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI