IGI Airport News: दिल्ली कस्टम की टीम ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से लाखों के सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. पकड़ा गया हवाई यात्री बैंकॉक से दोने की तस्करी कर दिल्ली के टर्मिनल 3 तक पहुंचा था. उसके पास से कुल 1443 ग्राम सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 79 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.



कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैंकॉक से दिल्ली तक हवाई यात्री को कस्टम की टीम ने शक के आधार पर जांच के लिए उस वक़्त रोका जब वह ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था. उनके लगेज की स्क्रीनिंग में संदिग्ध इमेज नजर आने के बाद कस्टम ने मैन्युअल तलाशी के लिए उसे रोका. जब संदिग्ध यात्री के लगेज की गहन जांच की गई तो लगेज में बड़ी ही चतुराई के साथ छिपा कर रखे गए सोने के बिस्किट बरामद किए गए.





सोने को जब्त कर हवाई यात्री को किया गिरफ्तार
यात्री के लगेज से 79 लाख रुपये से ज्यादा के 1443 ग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए, जिसे कस्टम की टीम ने कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया. इस मामले में कस्टम की टीम ने तस्करी के आरोप में आरोपी हवाई यात्री के खिलाफ सेक्शन 104 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बीजेपी ने दिल्ली के पांच में से चार सिटिंग एमपी को क्यों नहीं दिया टिकट, जानें- बड़ी वजह