Delhi ICC World Cup Match: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से हो चुका है, और आज राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होने वाली मैचों की श्रृंखला में पहला मैच आज 2 बजे से श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. भले ही यह भारत का मैच नहीं है, लेकिन विश्व कप का और इस मेगा इवेंट के दिल्ली का पहला मैच होने और वीकेंड होने की वजह से इसे देखने भारी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचेंगे. ऐसे में स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है. जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी स्टेडियम के आस-पास ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं.


सुरक्षा और सुविधा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी


विश्व कप का मैच क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी महोत्सव से कम नहीं होता है, ऐसे में अगर छुट्टी के दिन इसका आयोजन हो रहा हो तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए मैच का लुत्फ उठाने के लिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता है. यही वजह हसी की आज स्टेडियम में खासी भीड़ रहने की उम्मीद है. इसके चलते स्टेडियम के आस-पास से गुजरने वाले लोगों को आज हेवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. इस कारण स्टेडियम के आसपास के रास्तों और स्टेडियम के पास से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, वहीं वाहनों के आवागमन की वजह से दर्शकों को भी असुविधा हो सकती है. इसलिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और सुविधा के नजरिये से एडवायजरी जारी कर लोगों से कुछ रास्तों का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की है.


दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक जारी रहेगा यातायात प्रतिबंध


ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, दोपहर 12 बजे से रात के 12 बजे तक, राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड, बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक के मार्ग पर डायवर्जन और प्रतिबंध लागू किया है और लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान इन मार्गों का प्रयोग करने से बचें.


इन मार्गों से कर सकते हैं स्टेडियम में प्रवेश


वहीं मैच देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर कहा है की वे स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए इन मार्गों का इस्तेमाल करें. ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एडवायजरी जारी कर बताया है कि
● गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश बहादुरशाह मार्ग से अनुमत किया जाएगा.
● गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरू मार्ग से अनुमत किया जाएगा.
● गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से अनुमत किया जाएगा.


स्टेडियम पहुंचने के लिए मेट्रो सबसे बेहतर विकल्प


बता दें कि, मैच देखने के लिए मेट्रो से यात्रा का विकल्प सबसे बेहतर होगा. मैच देखने के लिए स्टेडियम आने वाले लोग वॉयलेट लाइन के दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर उतरकर गेट नंबर 4 से बाहर निकल कर वहां से स्टेडियम के किसी भी एंट्री गेट तक आसानी से पहुंच सकते हैं.