Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को पद से हटाने के लिए हाई कोर्ट ने एक और जनहित याचिका दायर की गई है. यह याचिका हिंदू के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर की है. बता दें कि इसके पहले सीएम केजरीवाल को हटाने के लिए एक और याचिका दायर की गई थी जिसे खारिज करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में न्यायिक दखल की जरूरत नहीं है. संवैधानिक विफलता का मुद्दा उपराज्यपाल देखेंगे.


केजरीवाल को पद से हटाने के लिए भले ही दूसरी बार याचिका डाली गई हो लेकिन आम आदमी पार्टी इस बात पर कायम है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ही बने रहेंगे. आतिशी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा, ''केजरीवाल दिल्ली के सीएम थे, हैं और बने रहेंगे.'' उन्होंने कहा कि हमने उनके गिरफ्तार होने की आशंका के बीच सबसे पहले दिल्लावासियों से पूछा था कि क्या करना चाहिए? तो हर किसी की एकतरफा राय थी कि चाहे सरकार जेल से चले लेकिन अरविंद केजरीवाल को ही सीएम रहना चाहिए. आतिशी ने सुनीता केजरीवाल के सीएम बनने की अटकलों को भी खारिज कर दिया है.


1 अप्रैल तक रिमांड में हैं केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजा था. रिमांड की अवधि पूरी होने पर उन्हें कोर्ट में दोबारा पेश किया गया. दोनों तरफों की दलील सुने जाने के बाद रिमांड की अवधि 1 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई. 


विपक्ष मांग रहा केजरीवाल का इस्तीफा
दिल्ली में विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के किसी अन्य नेता को यह जिम्मेदारी देने की मांग की है. वहीं कांग्रेस आप के समर्थन में है.


ये भी पढ़ें- Exclusive: क्या सुनीता केजरीवाल बनेंगी दिल्ली की CM? एबीपी शिखर सम्मेलन के मंच पर आतिशी ने साफ किया रुख