Maharashtra News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आबकारी नीति मामले में हुई गिरफ्तारी के विरोधी में INDIA गठबंधन 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली करने जा रही है. इस रैली में शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में रैली के लिए 20 हजार लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दी है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने इस रैली को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि 31 मार्च को रामलीला मैदान में एक भव्य रैली का आयोजन किया जाएगा. इसमें इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस की ओर से बताया गया था कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी, पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के खिलाफ महारैली का आयोजन हो रहा है.
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. उन्हें पहले छह दिन के लिए रिमांड में भेजा गया था और उनकी रिमांड अब 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.
लोगों से रामलाली मैदान आने का अनुरोध कर रही आपउधर, आप नेता दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को वीडियो संदेश जारी कर दिल्लीवासियों से रामलीला मैदान पहुंचने की अपील की है. पाठक ने कहा, ''हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल को मोदी जी ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर लिया है. उनका मकसद यही है कि केजरीवाल जी को कैसे खत्म किया जाए. संविधान को बचाने के लिए 31 मार्च की सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में आइए ताकि मोदी जी को आगे इतनी हिम्मत न हो कि वह देश के लोगों और संविधान के साथ ऐसा व्यवहार कर सकें.''
आप विधायकों की दिल्लीवासियों से अपीलआप विधायक कुलदीप कुमार ने भी ऐसा ही एक वीडियो संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा, ''केजरीवाल जी को कैसे मोदी जी ने फर्जी तरीके से चुनाव के रास्ते हटाने के लिए गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल जी ने अपनी खुशियों के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया है. गिरफ्तारी के लिए 31 मार्च को रामलीला मैदान में सभा होने वाली है,. ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे.''
ये भी पढ़ें- ABP Shikhar Sammelan: '...खुद को नहीं बचा सकते', अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या बोले जयंत चौधरी?