Saurabh Bharadwaj Inspection Of Delhi Hospitals: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की कमान संभालने के बाद सौरभ भारद्वाज एक्शन मोड में दिख रहे हैं. बुधवार रात स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital), जग प्रवेश चंद्र अस्पताल (Jag Pravesh Chandra Hospital) और अरुणा आसफ अली अस्पताल (Aruna Asaf Ali Govt Hospital) का औचक निरीक्षण करके सबको हैरान कर दिया. इसके अलावा अस्पताल प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि इलाज के लिए किसी भी मरीज को सीधे बड़े अस्पताल रेफर न किया जाए, बल्कि अस्पताल में ही उनका हर संभव इलाज किया जाए. इसके अलावा अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मचारियों पर उनके तेवर सख्त नजर आए और उचित कार्रवाई के भी निर्देश दिए.


इस बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के अस्पताल पहुंचने पर कर्मचारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. दिल्ली के तीन अस्पतालों का देर रात निरीक्षण करने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज कुछ कमियों और लापरवाही को देखकर काफी नाराज नजर आए. इसके अलावा उन्होंने कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई के भी निर्देश दिए. अस्पताल प्रशासन को हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि खास तौर पर मरीजों की आपातकालीन स्थिति में आने पर, तुरंत उन्हें बड़े अस्पतालों के लिए रेफर न किया जाए. उनके इलाज में पूरी तत्परता दिखाई जाए और अपने स्तर से अच्छे इलाज की सुविधा मुहैया कराने का पूरा प्रयास किया जाए.


'जांच के लिए परिजनों और मरीजों को भटकना न पड़े'


औचक निरीक्षण के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अस्पतालों में जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को इलाज और किसी भी प्रकार के मेडिकल टेस्ट के लिए दर-दर भटकना न पड़े, इस बात का खास तौर पर अस्पताल प्रशासन ख्याल रखें और अपनी अव्यवस्थाओं को दूर कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधित इलाज प्रदान करने के लिए तत्पर दिखे.


सौरभ भारद्वाज ने इन बातों पर दिया खास जोर


स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मरीजों के बेडशीट बदलने से लेकर एक्स रे मशीन और अन्य उपकरणों के बारे में भी जानकारी ली. स्वास्थ्य मंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड और अन्य मेडिकल जांच की आवश्यकता होती है, तो बड़े अस्पतालों को भेजने के बजाय इसी अस्पताल में उनके जांच और इलाज की सुविधा मुहैया कराने पर खास जोर दिया जाए.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में यमुना किनारे बनेगा साबरमती जैसा रिवरफ्रंट, जानें- कब तक हो जाएगा तैयार?