Haryana News: केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर बिना सहमति के दाम कम करने के विरोध में आज हरियाणा में पेट्रोल पंप एसोसिएशन की हड़ताल जारी है. इस दौरान ज्यादातर पेट्रोल पंप बंद होने की वजह लोग काफी परेशान होते नजर आए. वहीं जहां पेट्रोल पंप खुले हुए हैं वहां लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोगों की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां उन्हें पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


एक दिन की है हड़ताल
दरअल, हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिक पेट्रोल-डीजल पर वैट को कम करने के केंद्र के कदम के विरोध में आज 24 घंटे की हड़ताल पर हैं. पेट्रोल पंप मालिकों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा अचानक लिए गए निर्णय के कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा दो और मांगों को लेकर पेट्रोल पंप मालिक हड़ताल पर हैं. इनमें दूसरी मांग कमीशन बढ़ाने को लेकर है, और तीसरी मांग कई राज्यों में बेस आयल को डीजल बता कर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई है.


कई जिलों में हड़ताल जारी 
गौरतलब है कि हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सोमवार यानी आज 15 नवंबर को सुबह छह बजे से मंगलवार 16 नवंबर को सुबह छह बजे तक हड़ताल का आह्वान किया है. इस कारण हरियाणा के कई जिलों में आज पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. इस दौरान सिर्फ सरकारी वाहन, एंबुलेंस और पुलिस के वाहनों को ही तेल मिलेगा.


केंद्र सरकार ने कम की थी एक्साइज ड्यूटी
बता दें कि दिवाली की पूर्व संध्या पर, केंद्र ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर कम कर दी थी, जिसे ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा गया. वहीं हरियाणा सहित 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने वैट में कमी की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की थी कि केंद्र के फैसले से हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रुपये सस्ता होगा. हालांकि, राज्य के पेट्रोल पंप मालिक इस फैसले से खुश नहीं हैं.


ये भी पढ़ें


Haryana Petrol Pumps Strike: आज हरियाणा में पेट्रोल पंप मालिक 24 घंटे की हड़ताल पर, लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल


Samastipur News: साइकिल और कार से नहीं, समस्तीपुर में ट्रक से पहुंची ‘लाल परी’, देखकर हैरान रह गई पुलिस