Delhi News: दिल्ली में शनिवार से जारी बारिश की वजह से दिल्ली वाले जलभराव, ट्रैफिक जाम और कई अन्य समस्याओं से परेशाने हैं. दूसरी तरफ भारत मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो दिल्ली वालों को अभी बारिश से निजात मिलने की उम्मीद कम है. वहीं हरियाणा सरकार ने हथिनीकुंड बैराज से सोमवार सुबह 8 बजे 2.79 लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़कर आम आदमी पार्टी सरकार की दिल्ली में मुसीबतें बढ़ा दी है. खतरे को भांप दिल्ली सरकार ने अपने लोगों को बचाने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है.  


सोमवार सुबह दिल्ली के ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना नदी का जलस्तर 203.33 मीटर दर्ज किया गया। यमुना नदी के जल का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है। वहीं हरियाणा सरकार द्वारा हथिनीकुंड बैराज से आज सुबह 8 बजे 2.79 लाख क्यूसेक पानी यमुना नदी में छोड़ने से मंगलवार सुबह तक खतरे का निशान यानी जल स्तर 205 मीटर से ज्यादा हो जाएगा. 



11 से 15 जुलाई तक बारिश की आशंका


इस बीच भारत मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी है. इस दौरान राजधानी में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 11 से 15 जुलाई के बीच लगातार हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 31 डिग्री रहने की पूर्वानुमान है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है.


संभावित खतरे के मद्देनजर समीक्षा बैठक आज


दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस खतरे से पार पाने के लिए अपने मंत्रियों, अधिकारियों और दिल्ली स्टेट आपदा प्रबंधन दल को संभावित आपदा से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया है. राहत आपदा दल को हर पल अलर्ट मोड में रहने का निर्देश है. दिल्ली सरकार का साफ आदेश है कि जहां कहीं भी खतरे की आशंका है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाए. इस माले में सोमवार को दिल्ली ​सचिवालय में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है. 


यह भी पढ़ें:  Monsoon Rain in Delhi: 'कल सुबह तक खतरे के निशान को पार कर जाएगा पानी', दिल्ली सरकार के मंत्री का दावा- इमरजेंसी से निपटने के लिए हमारी ये है तैयारी