Delhi News: पिछले दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी भारी बारिश से बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार आपात स्थिति से निपटने के काम में युद्धस्तर पर जुटी है. इस बीच दिल्ली सरकार में लोक निर्माण मंत्री आतिशी ने दिल्ली में लगातार दो दिनों से जारी भारी बारिश के बाद सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि कल यानी मंगलवार सुबह तक यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर जाएगा. बारिश जारी रहने के बावजूद हम पानी के प्रवाह की निगरानी कर रहे हैं. उम्मीद है कि नदी कल पुराने यमुना रेलवे ब्रिज पर खतरे के निशान को पार कर जाएगी.


मंत्री आतिशी ये भी कहा है कि दिल्ली सरकार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए जरूरी चेतावनी जारी कर दी है. यमुना के बाढ़ प्रभाव वाले इलाके में रहने वाले लोगों को निकाला जा रहा है. इस काम में सहायता के लिए यमुना नावें भी तैनात की गई हैं. नाव चालकों के पास जरूरी बचाव उपकरण भी हैं. जिन लोगों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से बाहर निकाला जा रहा है उन्हें जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने काम जारी है. इस बाबत अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में सोमवार को एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है.



अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, इमरजेंसी में लोगों को हटाने का​ किया जाएगा काम 


वहीं, दिल्ली में बारिश के बाद उत्पन्न स्थिति पर आप सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पिछले दो दिनों से लगातार बारिश और यमुना में जल का स्तर बढ़ने पर कहा है कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल तक यमुना नदी में जल स्तर 204 मीटर को पार कर जाएगा. दिल्ली सरकार सभी संभावित खतरे के हिसात से आपात तैयारी में जुटी है. अगर यमुना का जल स्तर 205 मीटर को पार कर जाता है, तो हम आसपास के इलाकों से लोगों को हटा देंगे. सीएम ने आज सभी विभागों की आपात बैठक बुलाई है. बैठक में तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. दिल्ली बारिश और बाढ़ के खतरे को देखते हुए सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी को फील्ड में रहने का निर्देश दिया गया है.


रेस्क्यू टीम को रेडी टू मूव मोड में रहने का निर्देश 


बता दें कि शनिवार से दिल्ली में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से हरियाणा सरकार द्वारा पानी छोड़ने जारे से दिल्ली वालों पर बढ़ का खतरा मंडरा रहा है. दिल्ली सरकार ने सभी एजेंसियों से संबद्ध अधिकारियों की इमरजेंसी ड्यूटी लगा दी है. राहत और बचाव दलों यानी रेस्क्यू टीम को रेडी टॅ मूव मोड में रहने को कहा गया है. ताकि खतरे के निशान पानी बहने पर लोगों को प्रभावी क्षेत्र से सुरक्षित इलाकों में पहुंचाने का काम समय रहते हो सके. 


यह भी पढ़ें: Monsoon Rain in Delhi: AAP सरकार और CWC ने यूं ही नहीं जारी की चेतावनी, Delhi वाले बाढ़ से बस 1 मीटर दूर, जानें कैसे?