Delhi News: दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप-समिति ने पूरे दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR)  में जीआरएपी (GRAP) के तीसरे स्टेज को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्णय लिया है. इसके हटते ही राजधानी में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीज़ल कार के चलाने पर लगी रोक भी हट जाएगी. साथ ही कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन पर लगाए गए रोक को भी हटा दिया गया है. 


सीएक्यूएम ने अपने आदेश में कहा है कि वायु गुणवत्ता में सुधार और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह फैसला किया गया है. सीएक्यूएम ने कहा कि सब-कमिटी ने 28 नवंबर को अपनी बैठक में वायु गुणवत्ता की स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा आईएमडी और आईआईटी मुंबई के मौसम संबंधी पूर्वानुमानों की भी समीक्षा की गई. इसके तहत यह पाया गया है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 27 नवंबर की शाम 4 बजे 395 थी  जिसमें 28 नवंबर को 83 पॉइंट की गिरावट आई है और एक्यूआई का स्तर 312 दर्ज किया गया है. बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक 401-450 रहने पर ग्रैप का तीसरा चरण लागू करने का प्रावधान है. 


2 नवंबर के आदेश को रद्द किया गया
सीएक्यूएम ने कहा कि सब कमिटी  ने 2 नवंबर के आदेश को वापस लेते हुए ग्रैप के तीसरे चरण को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है. हालांकि स्टेज-1 और स्टेज-2 जारी रहेगा. साथ ही एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों को यह निगरानी करनी होगी कि तीसरे चरण के तहत एक्शन लागू हैं या नहीं.



हवा चलने से प्रदूषक तत्व के बिखराव में मिली मदद
बता दें कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए बारिश की बड़ी भूमिका रही है. पश्चिमी विक्षोभ और हवा की अनुकूल गति के कारण राष्ट्रीय राजधानी और इससे सटे इलाकों में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार रात 8.30 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया कि हवा की गति सुधरकर 20 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई, जिससे प्रदूषक तत्वों के बिखराव में मदद मिली.


य़े भी पढ़ें- Delhi Crime: किसी ने एकतरफा प्यार तो किसी ने शक में युवती पर किया हमला, दो बड़ी वारदात से दिल्ली में सनसनी