Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 48 घंटों में दो अलग-अलग मामलों में युवतियों पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. एक मामले में जहां एक युवती की मौत हो गयी है. वहीं दूसरे मामले में गम्भीर रूप से घायल हुई युवती अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलों का आरोपी बिहार (Bihar) का रहने वाला है. एक मामले में जहां एकतरफा प्यार में पड़े प्रेमी ने युवती की विवाह के बाद उस पर जानलेवा हमला कर अस्पताल पहुंचा दिया तो वहीं दूसरे मामले में एक शख्स ने अपनी मंगेतर की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे शक था कि वह और से बात करती है.


पहला मामला शास्त्री पार्क थाना इलाके का है, जहां रविवार को एक शख्स ने दिन-दहाड़े एक विवाहित महिला के सिर, चेहरे और हाथों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत ही पकड़ लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान, शाह बाबू (23) के रूप में हुई है. वह बिहार के किशनगंज जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू भी बरामद कर लिया है. आरोपी हैदराबाद में टेलरिंग का काम करता है. हैदराबाद से दिल्ली आकर उसने इस वरदार को अंजाम दिया.


जान से मारने की नीयत से किया हमला


दरअसल आरोपी और पीड़िता अस्मत (22) दोनों ही बिहार के किशनगंज के रहने वाले हैं. जहां ये एक-दूसरे के पड़ोसी थे और एक-दूसरे को जानते भी थे. आरोपी पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन चार महीने पहले उसकी शादी टेलरिंग का काम करने वाले मोहम्मद मुन्ना से हो गयी थी, जिससे आरोपी नाखुश था. डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि आरोपी, युवती की हत्या की नीयत से हैदराबाद से दिल्ली आया था, जहां उसने रविवार दोपहर करीब 3:30 ए ब्लॉक, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में युवती को मिलने के लिए बुलाया और बात करते समय उसने अपना आपा खो दिया और जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया.


ऑफिस में बुलाकर मंगेतर की हत्या


वहीं, फर्श बाजार थाना इलाके में एक दूसरे मामले में एक युवक ने उसी लड़की की हत्या कर दी, जिससे कुछ दिनों के बाद उसकी शादी होने वाली थी. आरोपी को शक था कि उसकी मंगेतर किसी और से बात करती थी. इसे लेकर दोनों में कहासुनी हुई और आरोपी ने उसका गला घोंटकर जान ले ली. फिर शव को प्लास्टिक में लपेट कर एक बैग में डाला और अपने ई-कॉमर्स बिजनेस के ऑफिस में छोड़ कर मुम्बई फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने जल्दी ही उसका पता लगा लिया और उसे वहां जाकर दबोच लिया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, सुल्तान (19) के रूप में हुई है, वह बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला है.


पुलिस ने मामले में क्या बताया?


डीसीपी शाहदरा रोहित मीणा ने बताया, फर्श बाजार थाने को 26 नवंबर को विश्वास नगर के एक ऑफिस में प्लास्टिक बैग में शव मिलने की सूचना मिली थी. मृतका की पहचान शमा (23) के रूप में की गई. उसकी लाश सुल्तान नाम के युवक के ऑफिस में मिली थी. सुल्तान का ई-कॉमर्स पैकेजिंग और डिलीवरी का काम है. पुलिस ने सुल्तान की लोकेशन ट्रेस कर उसे मुंबई से पकड़ा.


शमा को 2-3 साल से जानता था सुल्तान


सुल्तान ने पूछताछ में बताया कि वह शमा को 2-3 साल से जानता था. उसके परिजन शादी की तारीख तय करने 25 नवंबर को शमा के घर जाने वाले थे. वे जल्दी ही शादी करने वाले थे. लेकिन, इससे पहले सुबह वे दोनों सुल्तान के ऑफिस में मिले. उसे शक था कि शमा किसी दूसरे लड़के से बात करती है. इस बात को लेकर उनमें कहासुनी हुई. तभी सुल्तान ने शमा का गला घोंट दिया. इसके बाद उसने शव प्लास्टिक की थैली में डाल दिया और ऑफिस, मोबाइल बंद कर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ मुंबई भाग गया.


ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy Case: संजय सिंह की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED को जारी किया नोटिस, 6 दिसंबर को अगली सुनवाई


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply