Delhi Lok Sabha Elections 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जोर पकड़ता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने बीजेपी (BJP) की रीति नीति पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी का चुनावी प्रचार तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन इस बार के चुनाव में आप (AAP) नहीं बल्कि दिल्ली की जनता लड़ रही है."


अपने वोट से चुने गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अपना समर्थन दिया था. जिस तरह का तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया, दिल्ली के लोग इस तानाशाही का जवाब देने के लिए तैयार हो रहे हैं , दिल्ली के लोग अपने वोट से इस तानाशाह को ख़त्म करेंगे."


जनता सब जानती है - गोपाल राय


दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभानी और मंत्री गोपाल राय के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की पूरी कोशिश है कि जैसे उन्होंने दिल्ली सरकार के काम को ठप किया, उसी तरह से MCD के काम को भी ठप कर दिया जाए. इसलिए, MCD के Mayor का चुनाव BJP ने कैंसिल कर दिय, लेकिन दिल्ली की जनता सबकुछ जानती है. इस बात को बीजेपी को समझने की जरूरत है.


'बाबा साहेब होते तो ये अन्याय न होने देते'


शुक्रवार को एमसीडी सदन में बीजेपी पार्षदों के डांस पर उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा था कि देखिए, भाजपा के पार्षद नाच रहे हैं. एक दलित के बेटे का हक मारने के बाद बीजेपी पार्षद खुशियाल खुशियां मना रहे हैं. आज बाबा साहेब अंबेडकर होते तो ये अन्याय होने ना देते. बता दें कि 25 अप्रैल को एक आदेश जारी कर एलजी वीके सक्सेना ने 26 अप्रैल को प्रस्तावित मेयर चुनाव को स्थगित कर दिया था. उसके बाद से आप नेता बीजेपी के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैं तो बीजेपी वाले खुश हैं. 


Delhi Mayor elections: दिल्ली मेयर चुनाव टालने के खिलाफ AAP का BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन